Loading...
अभी-अभी:

नकाबपोश बदमाशों ने कियोस्क सेंटर संचालक से लूटे साढ़े पांच लाख, वारदात को दिया अंजाम

image

May 24, 2018

तेंदुआ थाना अंतर्गत ग्राम खरई के पास कोटा-झांसी फोरलेन पर बुधवार की सुबह बाइक से जा रहे कियोस्क सेंटर संचालक को दो नकाबपोश व हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर साढ़े पांच लाख रुपए लूट लिए सूचना मिलते ही पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो वे दूर एक पहाड़ी के रास्ते से जाते हुए दिखे।

कृष्णा ढाबा व मार्केटिंग गोदाम के पास हूई वारदात

सेंटर संचालक का बेग व उसमें रखा लेपटॉप ग्राम सरजापुर के पास पड़ा मिल गया पुलिस मामले की जांच में जुट गई मूलत: राजस्थान में रहने वाला अनिल धाकड़ ग्राम खरई में रहकर एसबीआई का कियोस्क सेंटर संचालित करता है आज सुबह लगभग 11 बजे जब अनिल बाइक पर अपना बेग लेकर जा रहा था तभी कृष्णा ढाबा व मार्केटिंग गोदाम के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अनिल का रास्ता रोक लिया।

कट्टा तान कर दिया वारदात को अंजाम

इनमें से एक बदमाश चेहरा ढांके हुए था जबकि दूसरे का चेहरा खुला था घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे ढाबा मालिक मोहन रावत ने बताया कि बदमाशों ने उतरते ही अनिल की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और उसका बेग छीनने लगे बेग छीनने के बाद जब बदमाश अपनी बाइक की तरफ आए तो होटल संचालक ने उन्हें मारने के लिए ईंट उठा ली मोहन के हाथ में ईंट देख कट्टा लिए बदमाश उसके पीछे दौड़ा तो मोहन ने ईंट फेंक कर दौड़ लगा दी।

तुरंत दी गई पुलिस को सूचना

बाइक सवार दोनों बदमाश अनिल के बेग को छीनकर तेज रफ्तार से वहां से भाग निकले अनिल ने बताया कि बेग में 5 लाख 64 हजार रुपए रखे थे जिन्हें वे बदमाश लूटकर ले गए बताते हैं कि घटनास्थल तेंदुआ थाना से दो किमी दूर है बदमाशों के भागते ही पुलिस को सूचना दी तो कुछ ही देर में थाना प्रभारी रविंद्र सिकरवार पुलिस वाहन सहित मौके पर पहुंचे और बताई गई दिशा में निकल गए।

जंगल के रास्ते भाग निकले बदमाश

इस बीच पुलिस को बदमाश दूरी पर बाइक सहित नजर आए लेकिन वे जंगल के ऐसे रास्ते से निकलकर भाग गए जहां पुलिस का वाहन नहीं जा सकता था पुलिस को ग्राम सरजापुर में लूटा गया बेग तो मिल गया लेकिन उसमें रखी नगदी गायब थी महत्वपूर्ण बात यह है कि बदमाशों ने जिस पल्सर बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम दिया वो बिना नंबर की है पुलिस ने बदमाशों की पतारसी शुरू कर दी है देर शाम तक लूट का मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ था क्योंकि पुलिस फरियादी को साथ लेकर बदमाशों की तलाश कर रही है बताते हैं कि अनिल धाकड़ मूलत: राजस्थान का बताया जाता है।

बदमाशों की तलाश जारी

उनका कहना है कियोस्क संचालक ने तीन दिन पूर्व बैंक शाखा से 8 लाख रुपए निकाले थे वो बता रहा है कि बेग में पांच लाख रुपए थे जो वो अपने घर से सेंटर पर ले जा रहा था ढाबे पर मौजूद लोगों ने बताया कि वो बदमाश उसे जानते थे और अनिल का नाम भी ले रहे थे यह बात फरियादी ने भी बताई है फिलहाल तो घटना होना मानकर बदमाशों की तलाश कर रहे हैं।