Loading...
अभी-अभी:

अमृत फार्मेसी में मरीजों को नहीं मिल पा रहीं दवाएं, रियायती दवा उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा पर फिरा पानी

image

Jan 13, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत फार्मेसी ग्वालियर में अपने मकसद को पूरा नहीं कर पा रही है । अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल परिसर में खुली इस अमृत फार्मेसी में मरीजों को पूरी दवाएं नहीं मिल पा रही है ऐसे में सरकार की हर गरीब वर्ग को रियायती दवा उपलब्ध कराने की मंशा पर पानी फिरता दिख रहा है।

जयारोग्य अस्पताल परिसर में किफायती दरों पर मरीजों को दवाएं मुहैया कराने के लिए अमृत फार्मेसी खोली गई है। इस दुकान से मरीजो को जेनेरिक ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट  40 से 80 फीसदी बाजार रेट से कम पर देने का दावा किया गया था,लेकिन यहां दवाओं की कमी के कारण मरीजों को काफी दिक्कते आ रही है। योजना के तहत खोले गए  मेडिकल पर अगर कोई अटेंडर मरीज की दवाई लेने पहुंचता है तो पर्चे पर लिखी पांच दवाइयों में से सिर्फ दो दवाइयां ही बमुश्किल अमृत फार्मेसी पर मिल रही है ऐसे में मरीज के परिजनों को  बाहर से महंगी दवाइयां लेकर आनी पड़ रही है।

अमृत फार्मेसी पर दवाई नहीं मिलने पर अस्पताल अधीक्षक का कहना है,कि उनके पास इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं आई है ,यदि ऐसा है तो जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा साथ ही इस समस्या को लेकर वह फार्मेसी के मैनेजर से भी चर्चा करेंगे।

पिछले वर्ष मई माह में खोली गई, अमृत फार्मेसी योजना में दुकानदार को दवाइयां सीधे कंपनी से उपलब्ध होने की सुविधा है। बावजूद इसके दुकान में पूरी दवाई नहीं है,अमृत फार्मेसी की दुकानों पर सर्जिकल पर 80% ब्रांडेड दवाओं में 40% और जेनेरिक दवाओं में 70% फ़ीसदी रियायत देने का दावा किया गया था लेकिन जमीनी स्तर पर इस योजना की हकीकत साफ नजर आ रही है।