Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में हितग्राहियों का महासम्मेलन, 35 हजार हितग्राही होंगे शामिल

image

Feb 19, 2018

जबलपुर।  24 फरवरी को जबलपुर जिले के पनागर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।

आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों से असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकगण हिस्सा लेंगे, जिनमें कुशल मजदूर, कुशल कारीगर, खेतिहर मजदूर, हाथठेला चालक, रिक्शा चालक, घरेलू कामकाजी महिला तथा डेयरी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों सहित अन्य क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक भी शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। 

कलेक्टर ने ली बैठक...

आज कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने कार्यक्रम को लेकर मैराथन बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सीमित समय में व्यापक तैयारियों की जरूरत के मद्देनजर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी तालमेल आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि जबलपुर जिले से लगभग 35 हजार हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जिनमें 10 हजार हितग्राही जबलपुर शहर से तथा 25 हजार हितग्राही ग्रामीण क्षेत्रों से होंगे।

वाहनों की व्यवस्था के निर्देश...

उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को सम्मेलन स्थल तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर वाहनों की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए व्यापक बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर संभाग के अन्य जिलों से बसों की व्यवस्था की जाए।

कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से सौंपे गए कामों को पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं,  उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिए।