Loading...
अभी-अभी:

ताजिया विसर्जन को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

image

Sep 21, 2018

त्रिलोक राठौर - धार जिले के धरमपुरी में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। वही मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजिये विसर्जन के स्थान को लेकर बड़ी संख्या में धरमपुरी तहसील कार्यालय पहुँचे जहां मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और यह मांग रखी नर्मदा की मुख्यधारा से 200 मीटर दूर गड्ढा खोदकर ताजिये विसर्जित करने की अनुमति दि जाय।

बता दें कि मुस्लिम समाज के सदर का कहना है कि पूर्व में धरमपुरी तहसीलदार ने मुस्लिम समाज को ताजिये विसर्जित करने के लिए नगर से एक से दो किलोमीटर दूर गड्ढे में विसर्जित करने के आदेश दिये थे, इतनी दूर ताजिये विसर्जित करना मुस्लिम समाज के लोगो के लिए सुविधा जनक नही रहता है।

वही धरमपुरी मुस्लिम समाज के सदर ने यह भी बताया कि यदि शासन उनकी मांग नही मानता है तो मुस्लिम समुदाय ताजिये विसर्जित नही करेंगे और आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वही धरमपुरी तहसीलदार ने बताया कि शासन निर्देश अनुसार ही ताजियों का विसर्जन नियत स्थान पर ही करवाया जायेगा, वही आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार की जाएगी।