Loading...
अभी-अभी:

स्कूल भवन खाली कराने की नीयत से तोड़ा गया मीडिल स्कूल, स्कूल प्रबंधन ने दिया ज्ञापन

image

Aug 14, 2018

विनोद शर्मा - हमें हमारे शिक्षा का अधिकार चाहिए क्या है अपराध हमारा हमसे छीना है स्कूल हमारा, हमे कर दिया शिक्षा से वंचित, कुछ इसी तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे ये बच्चे ग्वालियर के सिंकर कंपू, लश्कर स्थित गाइडेंस पब्लिक स्कूल के मासूम बच्चे हैं बच्चों का कहना है कि उनके चलते हुए स्कूल की छत व दीवारों की तुड़ाई शुरु हो गयी जिससे पढ़ाई करने में असमर्थ हैं साथ ही उन पर सुरक्षा को लेकर खतरा मंडरा रहा है।

तुडाई का काम रोकने पर की गई मारपीट 

प्राइवेट मीडिल स्कूल के संचालकगण का कहना है कि भवन मालिक ने हमसे वादा किया था कि उन्होने अपने पडौस के भूखंड का सौदा किया है लेकिन जिस भवन मे स्कूल संचालित है उसके अभी फिलहाल खाली नही करवाया जायेगा। लेकिन भवन स्वामी जयसिंह सूर्यवंशी व उनका बेटा कुनाल 7 अगस्त 2018 को अचानक कई मजदूर साछ लेकर आ गये औऱ भवन तुडाई का काम शुरु कर दिया। मना करने पर मारपीट शुरु कर दी जिसकी रिपोर्ट गिरवई छाना मे की गयी है इसी संबध में मोहलत व कार्यवाई के लिए कलेक्टर के पास आये हैं। 

रसूखदार दे रहा है धमकियां

 जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे स्कूली बच्चे और उनके अभिभावकों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर वैधानिक कार्यवाई की मांग की है जिला प्रशासन ने भी ज्ञापन व की गयी एफआईआर के अनुसार कार्यवनाई का भरोसी दिलाया है जिस स्कूल के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे उस स्कूल का भवन मालिक एक रसूखदार व्यक्ति है जो लगातार स्कूल संचालक को धमकियां दे रहा है इसी वजह से जिला प्रशासन भी इस मामले में सीधी कार्यवाई करने से बच रहा है।