Loading...
अभी-अभी:

स्टेट बैंक की सिटी ब्रांच शाखा को मर्ज करने पर व्यापारी संघ ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

image

Dec 26, 2018

गणेश विश्वकर्मा : व्यापारी संघ ने भारतीय स्टेट बैंक की सिटी ब्रांच को मर्ज करने पर विरोध जताते हुए पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, व्यापारी संघ का कहना है कि भारतीय स्टेट बैंक की सिटी ब्रांच शाखा जो शहर के बीचोबीच मेन बाजार में स्थित है उसे स्टेट बैंक की बेनीसागर ब्रांच में मर्ज किया जा रहा है। जिसको लेकर व्यापारियों में काफी असंतोष है व्यापारियों ने ब्रांच को यथाउचित स्थान पर रहने की मांग की।

पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए पन्ना कलेक्टर से मांग की गई। सिटी ब्रांच जो शहर के बीचोंबीच स्थित थी उसे वहीं पर रहने दिया जाए क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक की सिटी ब्रांच शाखा जो रविवार के दिन भी खुली रहती थी और शाम को 6:00 बजे तक यह ब्रांच खुली रहती थी जिसको लेकर व्यापारियों को काफी सुविधा होती थी। 

अब यह बेनीसागर ब्रांच में मर्ज हो जाने से व्यापारियों काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा व्यापारियों ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा जो बेनी सागर तालाब के पास स्थित है। उसमें यह सिटीबैंक ब्रांच को मर्ज करने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि वहीं पर चंद कदम की दूरी पर वाइन शॉप भी है जिसकी वजह से असामाजिक तत्व वहां पर घूमते रहते हैं और आए दिन हो रही चोरियों को लेकर खतरा बना हुआ है जिससे व्यापारियों को आगामी समय में समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए सिटी बैंक शाखा को मेन बाजार में जहां पर पहले स्थिति वहीं पर रहने दिया जाए।