Loading...
अभी-अभी:

नरसिंह मंदिर में लाखों की चोरी, अज्ञात चोरों ने की मंदिर से अष्ट धातु के भगवानों की चोरी

image

Dec 11, 2018

अशफाक अंसारी - दरअसल में खिरिया वार्ड  स्थित नरसिंह मंदिर में सुबह 5:00 बजे मंदिर पुजारी पूजा करने के लिए पहुंचे जैसे ही वह मंदिर के अंदर पहुंचे तो वह मंदिर के अंदर मूर्तियों को ना देख दहशत में आ गए और तत्काल पूरे मामले की सूचना बीना पुलिस को दे दी। मंदिर में चोरी की सूचना सुनते ही  एसडीओपी बीना थाना प्रभारी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल नरसिंह मंदिर पहुंच गया। मंदिर से लगभग अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 6 अष्टधातु की मूर्तियां और कई चांदी के मुकुट लाखों रुपए कीमत के चोरी किये गये थे।

बीना पुलिस के अनुसार मंदिर के मुखद्वार के ताले लगे हुये थे लेकिन बाजू में लगे हुए द्वार के ताले तोड़कर  अग्यात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बीना पुलिस ने सागर डॉग स्कोड टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है हालांकि मंदिर में हुई लाखों की चोरी ने पुलिस की चिंताएं बढ़ा दी हैं रात भर पुलिस  गश्त होने के बावजूद भी अज्ञात चोरों ने इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दे दिया।

लेकिन पुलिस के लिये बड़ा सबाल है जबकि 12 तारीख को बीना शहर में राम बरात निकल रही हैं जिसकी जोरों पर तैयारियां चल रही है और राम बरात के दो दिन पहले मंदिर मे चोरी का होना बिना पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गया है।फिलहाल बीना थाना प्रभारी अनिल मौर्या का कहना है कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है जल्द ही मंदिर की चोरी के मामले का खुलासा करा जाएगा।