Loading...
अभी-अभी:

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिंचाई के लिए 3.90 करोड़ की लागत से की नहर बनाने की घोषणा

image

Jul 16, 2018

मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विकासखंड के ग्राम चिरूला में हाईस्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन किया। इस दौरान ग्रामीणजन की मांग पर उन्होंने सिंचाई के लिए 3.90 करोड़ की लागत से नहर बनाने की घोषणा की। चिरूला में उत्सव का माहौल था जनसंपर्क मंत्री के गांव में प्रवेश करते ही लोगों ने ढोल नगाढों के साथ पुष्पहार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। 

जनंसपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपने उदेवाधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का विकास हो। बच्चों को अच्छी से अच्छी और ऊची से ऊची शिक्षा गांव में ही मिले इस बात का प्रयास मध्य प्रदेश सरकार कर रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल को उन्नयन कर गांव में ही हायर सेकेण्डरी स्कूल खोला गया है। अब गांव के बच्चों को हायर सेकेण्डरी तक की शिक्षा गांव में मिल सकेगी। इससे उन बेटियों को भी लाभ मिलेगा जिनके मां-बाप हाईस्कूल के बाद अपनी बच्चियों को बाहर पढने नही भेज पा रहे थे। 

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अभी तक जो ग्रामीणों से वादे किए थे वह पूरे किए है।इसके लिए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूछा और कहा चिरूला रेल्वे स्टेशन का अम्बाबाय से बदलकर चिरूला रखा गया, रेल्वे क्रॉसिंग की परेशानी को देखते हुए अंडर बृज बनाया जा रहा है। पानी की समस्या के निदान हेतु गांव में नलजल योजना से स्वच्छ पानी दिया जा रहा है। किसानों की भलाई के लिए सूखा राहत योजना, बीमा योजना, भावांतर योजना, गेहूँ उर्पाजन आदि के द्वारा किसानों को भरपूर मद्द दी गई है। उन्होंने कहा कि गांव के आवासहीन परिवारों को एक वर्ष में पक्के मकान दे दिए जाएगे