Loading...
अभी-अभी:

मिश्रा का कांग्रेस पर पलटवार कहा, चुनाव के समय कांग्रेसी नेतागिरी करने प्रदेश में आते हैं।

image

Aug 30, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है की चुनाव के समय कांग्रेस नेतागिरी करने प्रदेश में आ जाते है मगर ये कांग्रेस कभी ओला बृष्टी और आपदा के समय प्रदेश में नही दिखाई देती है। बता दें इंदौर में दो पत्रकारों की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहत राशी देने की घोषणा की थी जिसमें आज जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोनो मृतक पत्रकारों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपय के चैक दिये औऱ इसी मौके पर जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कांग्रेस के बड़े नेता 5 साल तक नदारद रहते हैं।

यह नेता प्रदेश में कहीं नही दिखाई देते है और इसीलिये कमलनाथ को छिंदवाड़ा की जनता पसंद नहीं करती है जिससे प्रदेश के चुनाव में यह जीत नही पाते है तो केन्द्र का चुनाव लड़ कर अपनी हार को छुपाते है। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि ये लोग कितना ही फेविकोल और क्यू फिक्स लेकर चलें यह पार्टी नहीं जोड़ पाएंगे हां एक बात और है कि कांग्रेस ने दो ट्विटर बिठा रखे हैं जो ट्वीट करते रहते हैं तो वही राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी सिर्फ चुनावी पर्यटन के लिए आ रहे हैं बाकी पांच साल तक प्रदेश से नदारद रहते है और इसका परिणाम प्रदेश की जनता दिखा देगी।