Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में व्यापारी की नाबालिग बेटी लापता, सीएम से लगाई गु​हार

image

Apr 24, 2018

ग्वालियर में एक व्यापारी की नाबालिग बेटी लापता हो गई। जब इसकी शिकायत करने पिता पुलिस स्टेश पहुंचा तो पुलिस ने लापरवाही दिखाई। जिस पर पिता ने ट्वीटर पर मंत्रियों को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बता दें जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी की चावड़ी बाजार में दुकान है। कुछ समय पहले दुकान में आग लग गई थी। जिस कारण दुकान का रिनोवेशन कराया था। रविवार को फिर से पूजा-पाठ कर दुकान को शुरू करना था।

रास्ते में हुआ मासूम का अपहरण
व्यापारी की दसवीं में पढ़ने वाली 15 साल की बेटी अपने दादा को खाना देने के लिए घर से दुकान के लिए निकली थी। लेकिन वापस नही लौटी। बेटी के न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। नजदीकी लोगों से संपर्क करने पर भी कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने किशोरी के अपहरण होने की सूचना जनकगंज थाना पुलिस को दी। 

पिता ने लगाई सीएम से गुहार
किशोरी के लापता होने के बाद ही पड़ौस में रहने वाला एक युवक और परिवार भी फरार हो गया। किशोरी के परिवार वालों ने पुलिस को पूरी घटना बताई, लेकिन थाने में बैठे पुलिसकर्मियों ने पिता को डांटकर भगा दिया। मजबूर पिता ने पीएमओ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चैहान व डीजीपी को ट्वीट कर गुहार लगाई। बेटी के पिता ने ट्वीट किया और सीएम की तरफ से फटकार मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अफसर खुद पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए। परिजनों से मुलाकात कर जल्द ही छात्रा को तलाशने का भरोसा दिलाया है। साथ ही आला अधिकारियों ने सीएम हाउस और डीजीपी को पूरी कार्रवाई की जानकारी दी।