Loading...
अभी-अभी:

पन्ना के अजयगढ़ चौराहे पर लगा मोबाईल कोड वाहन चैकिंग, 20 वाहनों पर चलानी कार्यवाही

image

Oct 10, 2018

गणेश विश्वकर्मा : पन्ना के अजयगढ़ चौराहे पर मोबाईल कोड को लगाया गया है, उच्च न्यायालय के निर्देसानुसार पन्ना सी जी एम् द्वारा और यातायात पुलिस के द्वारा सैकड़ों वाहनों को पकड़ा गया। जिसमें लगभग 20 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई, जिसमे 20 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

वहीं चार पहिया वाहनों से बिन्स अनुमति के लगी नंबर प्लेटों के ऊपर लिखे पद नामों और पार्टी नामो की प्लेटों चार पहिया वाहनों ने निकाला गया। वहीं कोड समाप्त होने के बाद पन्ना सी जी एम् द्वारा पैदल चलकर अजयगढ़ चौराहे से लेकर शहर के सबसे व्यस्तम चौराहे बड़े बाजार से गोविन्द चौराहे तक सड़क पर खड़ी गलत तरीके गाड़ी पार्किन पर भी कार्यवाही की गई।

आपको बता दें की मोबाईल कोड का उद्देश्य यातायात के नियमों का लोग सही तरीके से पालन करें। वाहनों के सभी प्रकार के जरुरी दस्तावेज साथ में लेकर चले और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलते समय सीट वेल्ट का प्रयोग करें वहीं चलानी कार्यवाही में नियमो का उलंघन करने वालो राजनेता ,वकील ,पत्रकार और आम लोगों के वाहनों के चालान काटे गए।