Mar 2, 2024
MP NEWS: चाचौड़ा जनपद पंचायत कार्यालय में किसान को बंधक बनाकर पीटना जिला पंचायत सीईओ कगन बाजपेयी को महंगा पड़ गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. किसान भगवत मीना पर हमला करने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने यह कार्रवाई की.
क्या है पूरा मामला?
भागवत मीना द्वारा कपिलधारा योजना के तहत कुआं स्वीकृत किया गया था, जिसकी राशि सरपंच सचिव की मदद से फर्जी तरीके से वसूल की गई। किसान ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की। किसान भगवत मीना जब अपनी शिकायत की जानकारी लेने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा तो सीईओ कगन बाजपेयी उसे कॉलर पकड़कर बाथरूम में ले गए और बंधक बनाकर बेल्ट से पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हड़कंप मच गया.
जिला पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि, किसान भगवत मीना के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया गया था. जिला पंचायत सीईओ को बचाने के लिए पंचायत सचिवों ने कलेक्टर और एसपी से भी गुहार लगाई। मामले की जांच कराने का अनुरोध किया गया.
मोहन सरकार ने उठाए कठोर कदम
इस कार्रवाई से नाराज पंचायत सचिव एवं कर्मचारी संगठन ने जिले की पंचायतों में तालाबंदी कर दी. लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे घोर लापरवाही और शासकीय आचरण के विपरीत आचरण बताते हुए मध्य प्रदेश सिविल सेवा अधिनियम 1966 की धारा 9 के तहत आरोपी सीईओ गगन बाजपेयी को निलंबित कर दिया है. आरोपी जिला पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी को अशोकनगर जिला पंचायत में अटैच किया गया है।
मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से अधिकारियों की तानाशाही की कई घटनाएं सामने आई हैं. लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं. हालांकि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई, लेकिन अधिकारियों के रवैये में सुधार नहीं हुआ.
