Loading...
अभी-अभी:

रतलामः निजी स्कूल की बस से 100 से अधिक कार्टून दवाइयां बरामद

image

Mar 31, 2019

अमित निगम- आचार संहिता के चलते हाट की चौकी पर पुलिस ने एक रतलाम पब्लिक स्कूल की बस को लगभग 100 दवाइयों के बॉक्स के साथ पकड़ा है। दोपहर 2 बजे के आस पास इस वाहन को पुलिस ने हिरासत में मिला और सूचना मिलते ही रतलाम औषधि निरीक्षक सारिका अग्रवाल भी मौके पर पहुंची और दवाओं की जाँच शुरू की गई। पकड़े गए ड्राइवर के अनुसार रतलाम पब्लिक स्कूल की एडमिनिस्ट्रेशन की अनीता पाटीदार द्वारा उनके घर मुखर्जी नगर से हाट की चौकी गोडाउन में सभी सामान उतारने को कहा गया था।

एनडीपीएस मामले में बंद आरोपी की पत्नी दवाइयों की कर रही थी हेरफेर

अनीता पाटीदार नारकोटिक्स में पकड़ाए पारस पाटीदार की पत्नी है।  पारस पाटीदार अभी जेल में है। बॉक्स में ज्यादातर कफ़ सिरप, एंजाइम सिरप, कैल्शियम और मल्टी विटामिन की बॉटल्स मिली हैं। कुछ बॉक्स में एक्सपायरी दवायें भी बरामद की गयी हैं और कुछ दवाईयां नियर एक्सपायरी के साथ भी मिली हैं। औषधि निरीक्षक सारिका अग्रवाल के अनुसार इसमें नारकोटिक्स जैसी कोई भी दवा नहीं मिली है। पुलिस और औषधि निरीक्षक के अनुसार बताया गया कि जांच अभी चल रही है इसलिए अभी हम ज्यादा कुछ नहीं बता पाएंगे। जबकि ड्राइवर से बात करने पर उसने पूरी बात स्पष्ट रूप से मीडिया को बता दी।  रतलाम पब्लिक स्कूल  के संचालक संजय शर्मा शहर से बाहर होने के कारण अभी पुलिस की उनसे बात नहीं हो पायी है।

हालांकि अभी पुलिस और औषधि निरीक्षक ने इस घटना के लिए संतोषप्रद जवाब नहीं दिया है।  जबकि ड्राइवर से सबकुछ साफ साफ बता दिया है कि किसकी दवाईयां हैं, और कहां से आ रही है, और कहां जा रही है। रात 8 बजे तक भी जाँच चल रही थी। अभी तक अनीता पाटीदार से भी पूछताछ नहीं की गयी है।