Loading...
अभी-अभी:

200 से अधिक कर्मचारियों ने श्रम विभाग में किया प्रदर्शन, मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

image

Oct 12, 2018

सन्दीप मिश्रा - इंदौर के श्रम कार्यलय पर पीथमपुर में इस्थिति शक्ति पम्प के तकरीबन दो सौ से अधिक कर्मचारी पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगमा किया बताया जा रहा है कि कम्पनी के संचालको ने  कम्पनी के तीन कर्मचारीयो को पहले निकाल दिया कर्मचारियों को निकालने का विरोध जब कम्पनी के अन्य कर्मचारियों ने किया कम्पनी ने दो सौ कर्मचारियों को भी अंदर नही घुसने दिया जिसके विरोध में सभी कर्मचारी विरोध दर्ज करवाने इंदौर के श्रम कार्यलय पहुंच गए।

लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की साथ ही कम्पनी के कर्मचारियो ने आरोप लगाए की कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारीयो  की यदि दुघर्टना में शारीरिक रूप से नुकसान हो जाता है  तो उनकी किसी तरह की कोई मदद नही की जाती है अतः शक्ति पम्प पर कार्रवाई की जाए।

वहीं कर्मचारी जब श्रम कार्यलय में मौजूद अधिकारी से कर्मचारी मिले तो अधिकारी ने पहले तो उन्हें काफी कानून के बारे में जानकारी दी और कहा जिस तरह से यहां आप लोग आए है यह गलत है और आप पर कार्रवाई हो सकती है फिलहाल अधिकारी ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई करने का आश्वशन कर्मचारियो को दिया है।