Loading...
अभी-अभी:

मुरैना : उल्टी, दस्त, और बुखार से बीमार बच्चे, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

image

Aug 27, 2018

ऋषिकेश शर्मा - कैलारस तहसील के गोल्हारी ग्राम पंचायत के अदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बरई पुरा गाँव में बिगत एक माह से कई बच्चे उल्टी, दस्त, और बुखार से बीमार थे लेकिन नतो डॉक्टरों को और नहीं स्थानीय प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है जब इस बीमारी ने महामारी का रूप धारण कर लिया और दर्जनों बच्चे बीमार हो गए है मीडिया में खबरें चलने के बाद आज मुरैना से चिकित्सकों की टीम, कैलारस अस्पताल की टीम एबं तहसीलदार, पटबारियों की टीम ने  बरईपुरा गांव जाकर ब्लड के सैम्पल लिए और DDT का छिड़काव करबाया गया है।

गंभीर बीमार थे उन्हें कैलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर बया गया हउनका इलाज चल रहा है जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलती आज की घटना अभी भी किसी दूसरे गांव में महामारी फैलने का इंतजार कर रही है क्योंकि अभी भी और ऐसे कई गाँव हैं जहाँ इलाज पहुचना बाँकी है।

यहाँ हर साल इस प्रकार की बीमारी महामारी का रूप धारण कर लेती है यहाँ अदिबासी बाहुल्य गाँव गोल्हारी, पनिहारी, ठाठीपुरा, डूंगरावली आदि ऐसे गांव हैं जहाँ जल्द से जल्द कदम उठाने की जरूरत है आज पूरी टीम गांव में मौजूद रही।