Loading...
अभी-अभी:

हांगकांग की कंपनी मदर जैम्स को भाया पन्ना का हीरा, लगाई सबसे ज्यादा बोली पहुंचे सैकड़ो दूर-दूर से व्यापारी

image

Dec 30, 2018

गणेश विश्वकर्मा - पन्ना के इतिहास में शनिवार के दिन हीरा कार्यालय में सबसे महंगे हीरे 42.59 कैरेट की बोली लगाई गई यह हीरा पन्ना के एक गरीब मजदूर मोतीलाल प्रजापति को 2 माह पहले मिला था तभी से यह हीरा पन्ना जिले सहित पूरे देश में चर्चाओं में रहा है यह पन्ना के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा हीरा था जिसकी नीलामी में पन्ना हीरा कार्यालय में व्यापारी दूर दूर से आए इस नायाब हीरे की बोली लगाने पन्ना के पन्ना महाराज राघवेंद्र सिंह जी पहुंचे।

पन्ना महाराज राघवेंद्र सिंह जी पहुंचे बोली के लिए

जैसे ही इस हीरे की बोली लगाई गई वैसे ही व्यापारियों के दिल में धड़कनें बढ़ गई और अंततः इस हीरे की सबसे ज्यादा बोली राहुल अग्रवाल ने लगाई राहुल अग्रवाल ने इस हीरे को 6 लाख रूपये प्रति केरेट के हिसाब से खरीदा जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 55लाख रुपए में टूटी हालांकि पन्ना के इतिहास में इससे पहले सबसे बड़ा हीरा 44 पॉइंट 55 कैरेट का 1961 में महुआ टोला खदान में रसूल मोहम्मद को मिला था और यह पन्ना के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है जो पन्ना कि इस धरती का देश विदेश में नाम रोशन कर रहा है।

नीलामी स्थल पर उत्सव जैसे माहौल

1 पन्ना जिले की उथली हीरा खदान से मिला दूसरा सबसे बड़ा हीरा नीलामी शुरू होने के पहले ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू होने के बाद से पहलीबार ऐसा हुआ कि एक सैकड़ा से भी अधिक हीरा कारोबारी और हीरा पारखी यहां पहुंचे हुए थे शनिवार का दिन पन्ना में हीरों के हीरों के ही नाम रहा 42 कैरेट 59 सेंट बजन के इस हीरे के 2 करोड़ 55 लाख रुपए में बिका साथ नीलामी एक और बड़ा बिका जिसका बजन 12 कैरेट 58 सेंट सेंट था यह हीरा 54 लाख 24 हजार रुपए में बिका इस हीरे को पन्ना के ही भूपेंद्र सिंह ने खरीदा इसके अलावा ग्राम जनकपुर निवासी मजदूर राधेश्याम सोनी को 18 कैरेट 13 सेंट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला इन बेशकीमती हीरों एक संयोग से पन्ना के नीलामी स्थल पर उत्सव जैसे हालात बना दिया।

भूपेंद्र सिंह ने 54 लाख 24 हजार रुपए में खरीदा हीरा

नीलामी प्रक्रिया के दूसरे दिन नीलामी की शुरुआत कुछ छोटे हीरों की बिक्री से शुरू हुई इस समय तक यहां करीब 110 हीरा कारोबारी नीलामी में बोली लगाने के लिये पहुंच चुके थे हालात यह था कि व्यापारियों को बैठने के लिये कुर्सियां कम पडऩे लगी थीं बाद में कुर्सियों का इंतजाम किया गया पहले 12 कैरेट 58 सेंट के हीरे की नीलामी कराई गई इसकी बोली पांच लाख पर कैरेट से भी अधिक तक पहुंची और यह हीरा पन्ना के भूपेंद्र सिंह ने 54 लाख 24 हजार रुपए में खरीद लिया।

आखरी में शुरु हुई 42.59 कैरेट हीरे की नीलामी

इसके बाद शुरू हुई 42.59 कैरेट के हीरे की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई जिसको खरीदने के लिये कारोबारियों में होड़ लगी हुई थी इसके नीलामी की शुरुआत ही चार लाख रुपए प्रति कैरेट के हिसाब से हुई अंतिम बोली छह लाख करैट पर झांसी से राहुल अग्रवाल एंड कंपनी और हांगकांग की की कंपनी मदर जैम्स ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस हीरे को खरीद लिया।