Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः मां-बेटियां मिलकर कर रही थी कपड़े चोरी, कैमरे में हुई कैद वरदात

image

Mar 20, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर पुलिस ने चोरी करने वाली तीन महिलाओं को पकड़ा है। वहीं पकड़ी गई तीनों महिलाएं रिश्ते में मां बेटियां हैं। पुलिस ने महिलाओं से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। इन महिलाओं ने एक साड़ी मैचिंग सेंटर पर कपड़ों की चोरी की थी और चोरी की वारदात एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

सीसीटीवी कैमरे में तीनों महिलाएं कपड़े चुराते आई नज़र

दरसअल कोतवली थाना क्षेत्र के दही मंडी बाजार स्थित राहुल गोयल नाम के दुकानदार की गोयल मैचिंग सेंटर के नाम से एक दुकान है। जहां दोपहर के वक्त तीन महिलाएं साड़ी की मैचिंग को तलाशने के लिए गोयल मैचिंग सेंटर पर पहुंची थीं। जिसके बाद वह अज्ञात महिला दुकान के बाहर ही कपड़ों का थान को देखने लगी। जब दुकानदार दूसरे ग्राहकों में व्यस्त हो गया तब महिलाओं ने चोरी की वारदात को एक-एक कर अंजाम देना शुरू कर दिया था। फिर तीनों महिलाएं चोरी कर वहां से निकल गई थीं। लेकिन चोरी की वारदात का दुकानदार को पता तब चला, जब उसने दुकान बंद करते समय कपड़ों की गिनती की और जब दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को दुकानदार ने देखा। तभी उसमें महिलाएं कपड़ों को चुराती हुई नज़र आ गईं। इस बात की दुकानदार ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

तीनों महिलाएं प्रीतमपुरा की निवासी, रिश्ते में मां-बेटी

वहीं सीसीटीवी के आधार पर  पुलिस इन महिलाओं की तलाश कर रही थी। तभी पुलिस को इन तीनों महिलाओं की जानकारी लग गई और पुलिस इन तीनों महिलाओं को प्रीतमपुर से पकड़ लाई। जब पुलिस ने इन से पूछताछ की तो 55 साल की महिला ने अपना नाम सरोज शर्मा निवासी प्रीतमपुर दूसरी महिला ने मंजू शर्मा निवासी प्रीतमपुर और तीसरी महिला ने संजू शर्मा निवासी प्रीतमपुर की रहने वाली बताया। साथ ही बताया कि यह तीनों रिश्ते में मां बेटी है, जिसके बाद पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया 10 हजार के कपड़ों का माल बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया है।