Loading...
अभी-अभी:

लुटेरी दुल्हन का नया कारनामा, मुंबई के हीरा व्यापारी को बनाया शिकार

image

Apr 12, 2018

इंदौर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है और इस बार लुटेरी दुल्हन ने अपना शिकार बनाया मुम्बई के हीरा व्यापारी को। दुल्हन ने पहले व्यापारी से शादी की फिर  चार दिन बाद व्यापारी के घर से लाखों रुपया ले कर फरार हो गई। अब हीरा व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत हीरा नगर पुलिस थाने में की है।

मुंबई के हीरा व्यापारी ने इंदौर के हीरानगर थाने में अपनी पत्नी अश्विनी जैन, उसके भाई अनिल और राजा निवासी इंदौर के शिकायत की है मामला मुम्बई का है जहां हीरा व्यापारी  शीतुल शाह ने जैन मैरिज ब्यूरो के माध्यम से इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली अश्विनी जैन नामक युवती से 22 जनवरी को शादी की थी शादी के एवज में युवती के कथित भाई अनिल और राजा को 3 लाख 11 हजार रूपए भी दिए थे लेकिन शादी के चार दिन बाद  जब घर में कोई नहीं था तब दुल्हन ने अपनी माँ और एक युवक को घर बुलाकर घर में रखे 70 हजार नगद और लाखों के जेवरात पार कर लिए।

वहीं परिवार की माने तो शादी करने के लिए मैरिज ब्यूरो ने 3 लाख ग्यारह हजार रूपए भी लिए थे लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी ना दुल्हन और ना ही मैरिज ब्यूरो में कोई फोन उठा रहा और अब पीड़ित परिवार पुलिस के पास लुटेरी दुल्हन की शिकायत लेकर पहुंचा है। 

पुलिस का कहना है कि हीरा व्यापारी की शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है हालांकि इंदौर में यह पहला मामला नही है ऐसे कई मामले सामने आए है जिसमें दुल्हन  सीधे साधे लोगो को ठगी का शिकार बना कर गायब हो जाती है।