Loading...
अभी-अभी:

ओडीएफ डबल प्लस के लिए नगर निगम ने की दावेदारी, बच्चों को शौचालय यूज करने की दी सलाह

image

Dec 21, 2019

विनोद शर्मा : पिछले दफा दो गंदे शौचालय के कारण ओडीएफ डबल प्लस के तमगे से चूके ग्वालियर नगर निगम ने इस बार तगड़ा होमवर्क किया। दो दिन से क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा शुरू हो गई है। चार सदस्यीय सर्वे टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। दो टीम मेंबर अलग-अलग फील्ड में स्कूल, पब्लिक और बड़े पब्लिक शौचालय का सर्वे कर रहे हैं। सुबह-सुबह से शुरू हुआ सर्वे देररात तक चल रहा है। इसमें निगम अधिकारियों को इस बार टीम ने अपने साथ नहीं रखा। अभी तक के सर्वे में स्कूल शौचालयों में बच्चों के लिए व्यवस्था है या नहीं और स्कूल मैनेजमेंट शौचालय यूज करने को लेकर सीख दे रहा है या नहीं यह भी तथ्य देखे गए। 

सरकारी स्कूलों में जाकर टीम मेंबर्स ने प्रबंधन से यह भी कहा कि बच्चों को हर जगह शौचालय यूज करने की सलाह दें। टीम ने 8 पब्लिक शौचालय और 5 स्कूल शौचालय देखे। इस दौरान लोगों से भी पूछा गया कि आप लोग यहां के पास में बने शौचालय यूज करते हैं या नहीं। आपको बता दें कि ओडीएफ डबल प्लस के लिए नगर निगम ने दावेदारी की थी। जिसमें दो शौचालय गंदे मिले थे। खल्लासीपुरा स्थित पब्लिक शौचालय में वॉशबेसिन न होना और बिरलानगर क्षेत्र में खुले में शौचालय करते हुए व्यक्ति को देखा गया था। इस कारण शहर खरा नहीं उतर सका। चूक होने के बाद निगम ने दोबारा दावेदारी की, जिसके बाद ओडीएफ टीम की ओर से आने की कंर्फेमेशन मिली। आपको बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में ओडीएफ डबल प्लस और 5 स्टार रैंकिंग दोनों के नंबर मिलेंगे। ओडीएफ डबल प्लस के 500 नंबर हैं। यदि ग्वालियर ओडीएफ डबल प्लस होता है। तब 5 स्टार की रैंकिंग में दावा होगा। इसके लिए 800 नंबर मिलेंगे। कुल मिलाकर दोनों कैटेगरी में 1300 नंबर का फायदा शहर को होगा।