Loading...
अभी-अभी:

मुरैना पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर मारा छापा, तीन आरोपी हुए चिन्हित

image

Apr 25, 2018

मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने अवैध शराब बनाने के फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री बरामद की है पुलिस ने तीन आरोपियों को चिन्हित किया है जोकि अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए गए है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

दरअसल पुलिस को सरकारी आबकारी ठेकेदारों के माध्यम से सूचना मिली थी कि मुरैना गाँव के खेतों में बने दो कमरों में देशी शराब बनाने का काम किया जा रहा है इसी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो वहां मिले सामान को देखकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने यहाँ से चार सौ लीटर ओपी कैमिकल, एक हजार खाली क्वार्टर, 1400 रेपर, 14 होलोग्राम और इतनी ही बड़ी मात्रा में खाली ढक्कन और सत्तर क्वार्टर भरे हुए है और पेकिंग मशीन बरामद किये है।

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को नामजद किया है, हालाँकि अभी इनके असली मालिकों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है, पुलिस के अनुसार यह लोग एक साल से शराब बनाने का काम कर रहे है। ये आरोपी कहाँ-कहाँ सप्लाई करते थे इसका भी पुलिस पता करने में जुट गई है। गौरतलब है कि मुरैना जिले में कई गाँवों में अवैध देशी शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है इसी तरह की शराब पीने से पिछले साल गोशपुरा गाँव में चार लोगो की मौत हो गई थी कुछ लोगो की आँखों की रौशनी भी चली गई है, उस समय पुलिस प्रशासन ने जिले में अवैध शराब निर्माण को लेकर अभियान भी चलाया था, कुछ समय तो शराब माफिया शांत रहे लेकिन जैसे ही प्रशासन ने सुस्ती दिखाई माफिया फिर एक बार सक्रीय हो गए है।