Loading...
अभी-अभी:

तीन तलाक बिल के विरोध में सड़कों पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं

image

Feb 20, 2018

भोपाल। तीन तलाक बिल के विरोध में आज मुस्लिम समाज की सैकड़ों महिलाओं ने आम सभा की। साथ ही रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन की ओर आगे बढी़। मगर पुलिस ने नीलम पार्क के सामने ही बैरीकेटर्स लगा दिए और महिलाओं को रोक दिया मुस्लिम महिलाओं को रोकने के लिये भारी तादात में महिला पुलिस को भी लगाया गया।हालांकि महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रैली को समाप्त किया।

हमारे कानून में दखलअंदाजी मंजूर नहीं...

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड औऱ महिला विंग की सभी मुस्लिम महिलाओं का कहना है, कि जो शरियत में दिया गया है और जो हमारा पर्सनल लॉ बोर्ड कहता है हम उसी को मानेंगे। मुस्लिम महिलाओं का कहना है, कि अगर कोई हमारी शरियत में दखल अंदाजी करेगा, वह हमें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।

महिलाओं ने दी चेतावनी...

मुस्लिम महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा अभी तो राजधानी भोपाल में मुस्लिम समाज की चंद महिलाएं सड़क पर उतरी हैं, अगर हमारे कानून में बदलाव की कोशिश की गई या शरियत में दखल अंदाजी की गई तो पूरे देश की मुस्लिम समाज की महिलाएं सड़कों पर होंगी और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा।