Loading...
अभी-अभी:

भैया हो या बहना मतदान अवश्य करना, राखी जागरूकता अभियान

image

Aug 26, 2018

अमित निगम - भैया हो या बहना मतदान अवश्य करना जिला प्रशासन का मतदान के लिए राखी जागरूकता अभियान रतलाम आज  रतलाम में अनोखे प्रकार की राखी रतलाम में जिला प्रशासन के अधिकारी मनाते देखे गए इस राखी में संदेश था कि अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें एवं शांतिपूर्ण तथा सकारात्मक रूप से मतदान करें किसी के डार प्रलोभन दबाव में आकर मतदान ना करें जी हां हम बात कर रहे निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद रतलाम में आज  दो बत्ती चौराहे पर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के लिए की गई विशेष तैयारी

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई राखियों का का प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात इन राखियों को को जिला कलेक्टर रुचिका चौहान सहित जिले के आला अधिकारियों द्वारा सामान्य लोगों को बांध कर मतदान करने की प्रेरणा दी गई इस दौरान  विभिन्न वर्ग की महिलाओं के द्वारा  आमजन प्रशासनिक अधिकारियों मीडिया कर्मियों को राखी बांधकर  मतदान के प्रति  जागरुक रहने  तथा अन्य लोगों को जागरुक करने का संदेश दिया गया।

मतदान के प्रति जागरुक होने की दिलाई गई शपथ

इस दौरान जिलाधीश महोदय द्वारा एक शपथ भी लोगों को दिलाई गई जिसमें उन्हें मतदान के प्रति जागरुक होने की शपथ दिलाई गई और  उन्हें  शपथ के दौरान  यह भी बताया गया कि  वह किसी प्रलोभन में  किसी दबाव में  आकर मतदान ना करें  अपने विवेक  और अपने  इच्छा के अनुसार  मतदान करें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें कार्यक्रम के दौरान स्कूल की बालिकाओं के द्वारा एक नाटिका का भी मंचन किया गया जिसमें मतदान को करने के लिए प्रभावित ढंग प्रस्तुतियों दी गई।