Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ाः नकुलनाथ और नाथन शाह के बीच होगी कड़ी टक्कर, मध्य प्रदेश की लोकसभा सीट छिंदवाड़ा सबसे हाईप्रोफाइल सीट

image

Apr 11, 2019

ललित साहू- छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की लोकसभा सीट छिंदवाड़ा सबसे हाईप्रोफाइल हो गई है। यहां पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी चुनावी समर में हैं। उनको एक मात्र सहारा अपने पिता की 40 वर्ष की विरासत में किए गए काम और वर्तमान में कमलनाथ के मुख्यमंत्री होने का लाभ मिलेगा। इन को टिकट मिलने का आधार केवल उनके पिता कमलनाथ हैं। पिछले 2 माह से नकुलनाथ आम जनता से सीधे मुलाकात करने लगे हैं और नवयुवक नकुल छिंदवाड़ा की जनता की नब्ज  को पहचानने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा की तरफ से पूर्व विधायक नाथन शाह कवरेटि को चुनावी समर में

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जुन्नारदेव के पूर्व विधायक नाथन शाह कवरेटि को चुनावी समर में उतारा है। जिसका एकमात्र कारण 600000 के आसपास आदिवासी मतदाता है। ये जुन्नारदेव का विधानसभा  का चुनाव हार चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने टिकट वितरण करने में बहुत देरी कर दी। 15 सालों में छिंदवाड़ा को भाजपा सरकार ने जो कुछ दिया है और केंद्र की मोदी सरकार के किये गए कार्य से वोट मांगने जनता के बीच में जाएंगे। भाजपा का संगठन नत्थन शाह को गले उतारने में सहमत नहीं दिखता है। नामांकन रैली के दिन यह बात दिखाई पड़ी। भाजपा के पक्ष में एक बात सिर्फ किसानों के ऋण माफी और भावंतर योजना जाती हुई दिखती है।