Loading...
अभी-अभी:

एमपी से 24 BJP उम्मीदवारों के नाम तय, विदिशा से शिवराज और गुना से चुनाव लड़ेंगे सिंधिया.

image

Mar 2, 2024

MP News: बीजेपी ने मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा गया है.

भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों के लिए नाम जारी हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट से और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 13 सांसद वापस आ गए हैं. वहीं, 11 जगहों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा गया है. विधानसभा चुनाव जीतने वाले 5 सांसदों की सीटों पर भी नए चेहरे उतरे हैं. इसी तरह छह सांसदों के टिकट रद्द कर दिए गए हैं.

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 195 सीटों के लिए नामों को मंजूरी दे दी गई है. विधानसभा चुनाव हारने वाले केंद्रीय मंत्री फेकन सिंह कुलस्ती को मंडला सीट से और गणेश सिंह को सतना सीट से बीजेपी ने दोबारा टिकट दिया है. इसी तरह 13 सांसदों के टिकट बार-बार दिए गए हैं. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव हारने वाले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को थामो से टिकट दिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीटी शर्मा इस बार भी खजुराहो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित 196 उम्मीदवारों की सूची में मप्र के 24 प्रत्याशी भी शामिल है। मप्र की 24 सीटों में 16 सामान्य सीट, 3 अनूसूचित जाति की और 5 अनुसूचित जनजाति की आरक्षित सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। भाजपा ने 13 सीटों पर वर्तमान सांसदों को फिर मौका दिया है। मप्र की सभी 24 सीटों पर जातिय और सामजिक समीकरण का विश्लेषण करें तो भाजपा ने सामान्य वर्ग की 16 सीटों में 9 सीटों पर ओबीसी प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इनमें ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर से लता बानखेडे, दमोह से राहुल लोधी, सतना से गणेश सिंह होशंगाबाद से दर्शन चौधरी, विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से रोडमल नागर, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट दिया है। इसी तरह से 5 सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे हैं. इसमें खजुराहो से बीड़ी शर्मा, रीवा से जनार्दन मिश्र, सीधी राजेश मिश्र, जबलपुर से आशीष दुबे, भोपाल से आलोक शर्मा, को मैदान में उतारा है। एक सीट पर ठाकुर प्रत्याशी मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर एवं एक सीट से वैश्य प्रत्याशी मंदसौर से सुधीर गुप्ता को मैदान में उतारा है।

ग्वालियर: भारतसिंहकुशवाह

गुना: ज्योतिरादित्य सिंधिया

सागर: लता बानखेड़ेटीकमगढ़: वीरेंद्र कुमार

खजुराहो: वीडीशर्मा 

दमोह: राहुल लोधी

सतना: गणेश सिंह

रीवा: जनार्दन मिश्र

सीधी: राजेश मिश्र

शहडोल: हिमाद्री सिंह

जबलपुर: आशीष दुबे

मंडला: फग्गन सिंह कुलस्ते

होशंगाबाद: दर्शन चौधरी

विदिशा: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल: आलोक शर्मा

राजगढ़: रोडमल नागर

देवास: महेंद्र सोलंकी

मंदसौर: सुधीर गुप्ता

रतलाम: अनिता नागर सिहं चौहान

खरगोन: गजेंद्र पटेल

खंडवा: ज्ञानेश्वर पाटिल

बैतूल: दुर्गादास उइके

 

 

Report By:
Author
ASHI SHARMA