Loading...
अभी-अभी:

नपा गढ़ाकोटा ने अखाड़ा दलों का सम्मान समारोह किया आयोजित, पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव हुए शामिल

image

Oct 22, 2018

शंभू चौरसिया : नगर पालिका गढ़ाकोटा द्वारा दशहरा उत्सव के चौथे वर्ष के आयोजन में दुर्गा समितियों,अखाड़ा दलों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सीएमओ पी एस राजपूत ने मंच से सभी अखाड़ों के उसताजों का पगड़ी बांधकर सम्मान किया।मंच पर श्री गणेश पूजन,भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान जी का तिलक किया गया।

समितियों के प्रमुखों का शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।दशहरा के कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में नगर सहित ग्रामीण अंचलों के हजारों लोग मौजूद थे।देर रात्रि 11 बजे रावण का दहन किया गया। आकाश में बहुत देर तक आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला।मंत्री भार्गव ने उपस्थित आखाड़ा दलों के उस्ताजों से मिलकर उनका हौसला अफजाई करते हुए साथ मे बैठकर कार्यक्रम का आनन्द उठाया। राधे मंडल भजन संध्या का आयोजन किया गया।

टीआई आर ए चोरहा ने प्रशासनिक व्यवस्था सम्भाले हुए थे जिनको सम्मनित किया गया।मंच से निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन वीवी पेड मशीन की प्रक्रिया का स्क्रीन पर मतदाताओं को अपने वोट का अधिकार करने की जानकारी दी गई। नगर पालिका गढ़ाकोटा द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव और रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव।