Loading...
अभी-अभी:

चोरों की पहरेदारी कर रहे हैं नरेंद्र मोदी -ज्योतिरादित्य सिंधिया

image

Apr 2, 2019

के.के.दुबे- पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल शिवपुरी के दौरे पर रहे। वे ज़िले में दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने राठौर समाज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ उनकी सरकार पर सख्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि अम्बानी और अडानी ने बैंक खोखले कर दिए। मेहुल और नीरव की चौकिदारी कर रहे हैं मोदी।

सिंधिया ने कहा कि मैं उनकी तरह नहीं हूँ, जो कहते थे कि अच्छे दिन आएँगे। 2 करोड़ हर साल रोजगार देंगे, लेकिन देश को बेरोजगार करके छोड़ दिया। महिलाओं को असुरक्षित कर दिया, किसानों की कमर तोड़ दी, फिर भी मंच से कहते हैं, भाइयों और बहनों मैं चौकीदार हुँ। अम्बानी-अडानी ने इसी चौकीदार के समय देश के बैंक खोखले कर दिए। इनकी चौकिदारी में ही सेना के कैंप पर हमले हुए। बैंको के खजाने मेहुल और नीरव लूट कर ले गए। ये कैसी चौकीदारी है।

गरीब के हितैषी राहुल गांधी हैं

सिंधिया ने न्यूनतम आय योजना की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब के असली हितैषी तो राहुल गांधी हैं, जिन्होंने ने देश के प्रत्येक गरीब को 72 हज़ार रुपए सालाना देने का वचन दिया है। वह भी सीधे सरकार के बैंक खाते में डाला जाएगा।

सिंधिया शिवपुरी नगर की जनता को 15 अप्रैल तक पानी पिलाने का विश्वास जताते हुए कहा कि मोदी की तरह नहीं हूँ कि मोदी की तरह वादा तो मंच से कर दूं, लेकिन फिर चेहरा छिपाता फिरूँ। मैं आपके बीच कह रहा हूँ कि 15 अप्रैल तक टंकियों में पानी पहुंच जाएगा और 30 जून तक घरों तक पाइप लाइन डाल कर, हर घर में पानी पहुँचा दिया जाएगा।