Loading...
अभी-अभी:

नित्यानंद आश्रम के संत नर्मदानंद बाबाजी को मिला राज्यमंत्री का दर्जा

image

Apr 4, 2018

रतलाम सागोद रोड स्थित नित्यानंद आश्रम के संत अवधूत नर्मदानंद बाबाजी को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है इससे शहर के गुरु भक्तों में खुशी का माहौल है वहीं नित्यानंद आश्रम से सैकड़ों गुरु भक्त जुड़े हुए हैं। 

पांच संतो को मिला राज्यमंत्री का दर्जा
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। इसमें सबसे पहला नाम नर्मदानंद बाबजी का है। नित्यानंद आश्रम से बड़ी संख्या में भक्त जुड़े हैं। इससे सभी में खुशी की लहर है नर्मदानंद बाबाजी के साथ ही हरिहरानंद महाराज, कम्प्यूटर बाबाजी, भय्यु महाराज एवं पं. योगेंद्र महंत शामिल हैं। रतलाम के साथ ही धौंसवास, धार, मंदसौर, शाजापुर, ओंकारेश्वर, गंधवानी में आश्रम है। जहां रोज भक्तों का मेला लगा रहता है। 

समिति में सबसे पहला स्थान
नर्मदानंद बाबाजी को प्रदेश के विभिन्न चिह्नित क्षेत्रों के साथ विशेषकर नर्मदा किनारे के क्षेत्रों में पौधारोपण, जल संरक्षण तथा स्वच्छता के विषयों पर जन जागरूकता का अभियान निरंतर चलाने के लिए विशेष समिति में भी शामिल किया गया है। इस समिति में भी उनका नाम सबसे पहले स्थान पर है। 

ओंकारेश्वर से शुरू हुई यात्रा
बाबाजी अभी 150 गुरु भक्तों के साथ वाहन से 3300 किमी की नर्मदा मां की परिक्रमा कर रहे हैं। यह परिक्रमा 26 मार्च को ओंकारेश्वर से शुरू हुई है और 11 अप्रैल को ओंकारेश्वर में ही खत्म होगी। मंगलवार को परिक्रमा जत्था नेमावर पहुंचा। इसके बाद संतश्री के रतलाम आने की संभावना है।