Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ : महाकाल रुद्राभिषेक एवं शिव पुराण का आयोजन, रोजाना होती है पच्चीस हजार शिवलिंग पूजन

image

Aug 18, 2018

सुरेश नागर - ग्राम भेसना में स्थानीय सुन्दरकाण्ड समिति के नेतृत्व में श्री दिव्य महाकाल रुद्राभिषेक एवं शिव पुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन पच्चीस हजार शिवलिंग निर्माण किये जाते है उसके बाद उन शिवलिंगों की पूजा रुद्राभिषेक कर उनकी पूजा की जाती है यह आयोजन भेसाना के देवनारायण मंदिर प्रांगण में चल रहा जिसमे दिन नो बजे से शिवलिंग निर्माण पूजन की जाती है।

जिसके बाद ग्यारह बजे से लेकर शाम चार बजे तक शिव महापुराण का आयोजन चलता है इस कार्यक्रम में स्वामी सतानंद जी महाराज, गिरिराज जी महाराज भेसाना, श्री श्री 108 बावन जी महाराज, मति अनुराधा दुबे, आदि के द्वारा शिवलिंग पूजन एवं महा शिवपुराण करवाया जाता है।

आयोजन में आसपास के ग्रामीण अंचल के ग्रामीण रोजाना शिवलिंग बनाकर उनकी पूजन कर रहे है जिला सभापति गोविंद  सिंह गुर्जर ने बताया कि यह आयोजन 14 अगस्त से लेकर 20 अगस्त सोमवार तक चलेगा इस कार्यक्रम में रोजाना सेकड़ो की संख्या में शिव भक्त आते है और रोजाना पच्चीस हजार शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक किया जाता है एवं उनकी पूजा कर महा शिवपुराण को श्रवण करते है।