Loading...
अभी-अभी:

नाथू राम का घर बना पीपली लाइव के नत्था का घर

image

Jan 1, 2019

अमित निगम : रतलाम जिले के बाजना में ग्राम पोन बट्टा मैं सुनील नामक नाबालिक बालक के द्वारा अनाज नहीं मिलने तथा खाने पीने की दिक्कत होने के कारण परेशान होने के पश्चात कीटनाशक पीकर जान देने का प्रयास का मामला परसों सामने आया था इसके पश्चात मीडिया के द्वारा मामले को दिखाए जाने के पश्चात जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश तो दे ही दिए हैं साथ ही साथ कहा जा रहा है कि बच्चे ने भूख के कारण जहर नहीं खाया था परंतु प्रशासन के पास इस बात का भी कोई जवाब नहीं है कि बच्चे ने जहर क्यों खाया था।

उल्लेखनीय के बच्चे के माता पिता नाथूराम तथा उसकी पत्नी कर्ज़ और मजदूरी न मिलने के कारण राजस्थान के कोटा मजदूरी करने गए हुए थे इस दौरान वह अपने तीन बच्चों को गांव में ही छोड़ गए थे तथा उनको बीपीएल का राशन कार्ड लेकर गए थे कि जब घर में अनाज खत्म हो जाए तो सोसाइटी से अनाज ले आना आना परंतु सोसायटी के द्वारा उन्हें लगातार चक्कर कटाए गए और उन्हें अनाज नहीं मिला इसके पश्चात कुछ दिन तक उन्होंने अपने रिश्तेदारों के यहां अपने पेट की आग बुझाई परंतु वहां पर भी दिक्कत आने के पश्चात घबराकर सुनील ने कीटनाशक पी लिया था मीडिया केयर संज्ञान में मामला आने के पश्चात अब नाथूलाल के घर पर प्रशासन का जमावड़ा लगा हुआ है तथा जांच की जा रही है।

इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि सोसायटी रजिस्टर में इस बात का पता चलता है कि पिछले महीने नाथूलाल के कूपन में अनाज की एंट्री हुई है परंतु इस बार उसको कोई अनाज नहीं दिया गया है और सबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि रातोंरात नाथूलाल के घर में एक बड़े बक्से में अनाज का भंडार अचानक से पाया गया जो चर्चा का विषय है अनाज इतनी भारी मात्रा में की नाथूराम अगर पिछले महीने भी सोसाइटी से अनाज नहीं लेता और इस महीने भी नहीं लेता तो साल भर आना खत्म नहीं होता अपअब प्रश्न यह उठता है की अनाज अचानक कहां से आया अधिकारी अनाज को आधार बनाकर बता रहे हैं नाथू लाल के यहां भूख जैसी कोई समस्या ही नहीं थी यदि ऐसा था तो नाथूराम को राजस्थान जाने की और वहां पर मजदूरी करने की क्यों पड़ी और बच्चों ने झूठा बयान क्यों दिया इसका किसी के पास जवाब नहीं है एसडीएम लक्ष्मी गामड़ का भी कहना है कि बच्चे ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इन कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पा रहा है कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आप नाथूराम के यहां फिल्म पीपली लाइव का दृश्य शुरू हो गया है और पूरी तरह दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है कि जो मामला सामने आया है वह झूठा है।