Loading...
अभी-अभी:

दो दिवसीय म.प्र. दौरे पर राजधानी पहुंचे राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य

image

Mar 22, 2018

भोपाल। राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य दो दिवसीय मप्र दौरे पर राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां जिला पंचायत कार्यालय में महिलाओं से जुड़े मामलों को लेकर सुनवाई का भी आयोजन किया गया।

सुनवाई में पहुंचे राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य आलोक रावत का पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया, मीडिया से बात करते हुए आलोक रावत ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का 2 सदस्यीय दल आज से दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश में है।

सेंट्रल जेल का करेंगे निरीक्षण...

आज महिलाओं से जुड़े मामलों को लेकर सुनवाई का आयोजन किया गया है, जिसमें महिलाओं से जुड़े कई पेंडिंग मामले पर जानकारी लेंगे। शुक्रवार को राजधानी स्थित सेंट्रल जेल की महिला बैरकों का भी निरीक्षण करेंगे।

हाल ही में महिलाओं के संबंध में सामने आए मामलों को लेकर रावत बोलने से बचते हुए नजर आए, उनके मुताबिक पीएचक्यू में मामले सामने आने के बाद मामलों की जांच लगातार चल रही है, जिस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा।

महिला आयोग कर रहा अपना काम....

वहीं लोक निर्माण विभाग मंत्री रामपाल सिंह की बहू की आत्महत्या के मामले पर कहा कि पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है, और ज्ञापन सौंपने के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, जिस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उनका कहना है कई मामलों में राज्य महिला आयोग द्वारा अपना काम किया जा रहा है।