Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 400 महाविद्यालयों का निरीक्षण कार्य पूरा

image

May 6, 2018

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 400 महाविद्यालयों का निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है अब जांचकर्ता टीम अपनी रिपोर्ट स्थाई समिति की बैठक में पेश करेगी जिस पर स्थाई समिति फैसला लेगी कि किन महाविद्यालयों को संबद्धता देनी है और किसे नहीं।

यूजीसी के नियमानुसार महाविद्यालयों को संबंधता के लिए खुद के भवन परिनियम 28-17 के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्तियां खेल मैदान, प्रयोगशाला आदि सुविधाओं से लैस होना चाहिए लेकिन देखने में यह आया है कि अधिकांश निजी महाविद्यालयों के पास ना तो खुद के अपने भवन है और ना ही शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है खास बात यह है कि कार्य परिषद के एक सदस्य ने ही निरीक्षण दल और कॉलेजों की स्थिति को लेकर आपत्ति लगाई है।

उनका कहना है कि कई महाविद्यालय शर्तों को पूरा नहीं करते बावजूद इसके उन्हें हर साल संबद्धता मिल रही है कुलपति ने मामले को स्थाई समिति में जांच के बाद संबद्धता देने की बात कही है ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध 400 महाविद्यालयों में पिछले 1 महीने से निरीक्षण चल रहा था पहले बीएड कॉलेज और जनरल कोर्स के कॉलेज निरीक्षण के लिए रखे गए थे बाद में अब नर्सिंग और ला कालेज भी निरीक्षण के दायरे में इन दिनों चल रहे हैं आने वाले समय में स्थाई समिति की बैठक में संबद्धता को लेकर काफी हंगामा होने की संभावना बनी हुई है।