Loading...
अभी-अभी:

जिला अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात बच्चे का शव, अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

image

Jul 19, 2018

युवराज गौर  : बैतूल के जिला अस्पताल के टॉयलेट में नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बैतूल जिला अस्पताल के वार्ड नंबर 3 जो महिला सर्जिकल वार्ड है उसके टॉयलेट में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में टॉयलेट सीट के अंदर नवजात बच्चे का शव मिला है। 

नवजात के शव मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड में मरीजों से नवजात बच्चे के बारे में जानकारी ली लेकिन किसी को बच्चा कहा से आया इसकी जानकारी नही थी। वही जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के मुताबिक जब नर्सिंग स्टाफ को टॉयलेट में नवजात पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद स्टाफ ने हॉस्पिटल पुलिस चौकी को सूचना दी गई। डॉक्टर के मुताबिक महिला सर्जिकल वार्ड में गर्भवती महिलाओ को नहीं रखा जाता है उनके लिए एनसी (ANC) वार्ड है जहां गर्भवती महिलाओ को रखते है इस मामले से यही लग रहा है की कोई बाहरी व्यक्ति नवजात को टॉयलेट में डाल कर चला गया। 

वहीं अस्पताल चौकी ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के हर पहलुओं के बारे में छानबीन कर रही है, जिला अस्पताल की इस बड़ी लापरवाही ने कई प्रश्न खड़े कर दिए है जिस सर्जिकल वार्ड में यह घटना घटी उस वार्ड में गर्भवती महिलाएं भर्ती नही होती तो आखिर यह बच्चा मृत बच्चा उस वार्ड में कैसे पहुंचा। दूसरी सबसे बड़ी बात पूरे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे है उसके बाद भी यह पता नही चला कि कौन महिला है इस वार्ड में बच्चे का शव फेंक गई। यही नही अगर प्रसव के लिए कोई महिला भर्ती हुई तो वह इस वार्ड में क्यो आई खैर इस घटना की गुत्थी जांच के बाद ही सुलझेगी।