Loading...
अभी-अभी:

गाँव में न बिजली के तार, न खम्भे न मीटर उसके बाद भी आ गए बिजली के बिल

image

Nov 23, 2018

उपेन्द्र मालवीय :  भोजपुर विधानसभा के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत करमोदा के ग्राम धुपगटा में बिजली के खम्भे नहीं है बिजली के तार नहीं है घरो में बिजली के मीटर नहीं है उसके बाद भी चुनाव से पहले इस पुरे गाँव में बिजली के बिल बाँट दिए गए जिससे ग्रामीण खासे परेशान है।

यह बिल कही प्रत्याशी की हवा ख़राब न कर दे। हालांकि की इस गाँव के ग्रामीणों ने बताया की उन्होंने हमेशा बीजेपी को ही वोट दिया है लेकिन इस गाँव में मुलभुत सुविधाये एवं उनकी सुनवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने इस बार अपना मत बदलने का एलान कर दिया है। 

हालांकि ग्रामीण यह भी बताते है कि बिल आने की शिकायत उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री सुरेंद्र पटवा से भी की थी लेकिन पटवा ने उन्हें बंगले आकर समस्या बताने को कहा। उधर बिजली विभाग का कहना है की ग्रामीणों को जो बिल दिए गए है उन बिलो की वसूली ग्रामीणों से नहीं की जाएगी। सोलर ऊर्जा से ग्रामीणों तक बिजली पहुंचाई गई है।।