Loading...
अभी-अभी:

लाइट नही तो वोट नहीं, 50 वर्षों से नही है आधे वार्ड में लाईट 

image

Oct 12, 2018

शिवकांत सोनी - खनियांधाना नगर के आधे वार्ड 8 में 50 वर्षो से बिजली नहीं पहुंचने से लोग नाराज हैं और इसी को लेकर वार्ड वासियो ने चुनाव बहिष्कार का भी ऐलान किया है वार्ड के लोगों का कहना है कि वह अपने वार्ड में बिजली सप्लाई के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह कर चुके हैं पर बिजली विभाग बाले सुनने को तैयार नही है बिजली विभाग बालो ने यहां खम्म तो खड़े कर दिये पर यहाँ लाईट अब तक नही आई अब यह लाईट न आने की समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

वार्ड बसियो का कहना है कि जब तक बिजली नहीं आती, तब तक किसी भी नेता को चुनाव के दौरान अपना वोट नहीं देंगे। तहसीलदार कैलाश मालवीय को चुनाव बहिष्कार से संबंधित ज्ञापन भी दिया है। जब इस संबंध में वार्ड 8 के पार्षद प्रदीप जैन से बात की तो उनका कहना था कि मैने अपने स्तर से हर प्रकार के प्रयास कर लिये पर बिजली विभाग बाले सुनने को तैयार नही है मेरे प्रयास से बस इतना हो सका कि केबल मेरे वार्ड में खम्में खड़े कर दिये पर लाईन नही डाली गई और न ही लाईट आई है।

जब फोन पर ए आर प्रजापति से बात की तो उनका ही यही कहना था कि मेरी जानकारी में यह मामला नहीं था इस बारे में आज ही पता चला है कल मीटिंग के बाद मौके पर आकर स्थिति का जायजा लूंगा। उसके बाद बिजली पहुंचाई जाएगी। यही कहते कहते कई बिजली विभाग के आलाधिकारी चले गए पर इस समस्या का समाधान कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी इस समस्या को खत्म नही कर पाया।