Loading...
अभी-अभी:

संविधान और राष्ट्रपति के खिलाफ बयानबाजी करने पर इन लोगो पर हुआ नोटिस जारी

image

Jun 22, 2018

मध्यप्रदेश में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाले है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने खरगोन में होने वाली सभा के लिए राहुल गांधी को आमंत्रित किया था लेकिन वह आमंत्रण लेटर कांग्रेस की गुटीय राजनीति के कारण सोशल मीडिया पर वायरल  हो गया वायरल  होने के बाद जहां वह लेटर मीडिया की सुर्खिया बनी थी वहीं कुछ लोगो ने उस लेटर पर लिखे शब्दों का गहन अध्ययन किया।

कमलनाथ ने पत्र में लिखा भ्रामक मेसेज

इंदौर में रहने वाले एक अधिवक्त्ता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को  नोटिस देने की साथ ही उनके द्वारा पद की गरिमा को देखते हुए पद को छोड़ने की अपील की गई है और यदि ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कमलनाथ पर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी पत्र लिखने वाले अधिवक्ता  ने बताया कि जिस तरह से कमलनाथ ने पत्र लिखा था कि पत्र के माध्यम से उन्होंने राहुल गांधी को आमंत्रण देते  हुए लिखा की  मध्यप्रदेश में सविधान बचावो देश  बचावो का नारा दिया जा रहा है जो कि काफी भ्रामक मेसेज है।

भूरिया ने राष्ट्रपति को कहा बीजेपी  का पिंटू

इस मेसेज के कारण कई तरह के प्रश्न प्रदेश के लोगो के बीच उठ रहे है जिसके कारण  उन्हें पद की गरिमा को देखते हुए पद छोड़कर माफ़ी मागनी चाहिए वही दुसरा मामला  झाबुआ के सांसद  कांतिलाल भूरिया का बताया जा रहा है कांति लाल भूरिया का एक ब्यान सोशल मीडिया अपर वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने राष्ट्रपति  रामलाल कोविंद को बीजेपी  का पिंटू बताया था जो की काफी गलत  मेसेज है।

कहा गया है माफी मांगने के लिए

राष्ट्रपति  के लिए इस तरह के शब्दों का उपयोग करना काफी गलत है और देश के प्रथम नागरिक  के खिलाफ इस तरह की बाते नहीं करना चाहिए इस तरह की बयान बाजी राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं करना चाहिए और उन्हें इस तरह के ब्यान पर माफ़ी माँगना चाहिए।