Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

image

May 25, 2018

ग्वालियर में सूरज की बढ़ती तपन से मानव जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। विगत तीन दिनो से दिन का तापमान लगातार 46 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। दिन में लू भी चल रही हैं ऐसी स्थिति में अस्पतालों में मरीजो की संख्या लगातार बढती जा रही है चिकित्सकों का कहना है कि कुछ सावधानी रखी जाए तो गर्मी से बचा जा सकता है।

ग्वालियर मे इन दिनो भीषण गर्मी पड रही है हालात यह है कि लोगो को सडकों पर झुलस जैसा महसूस हो रहा है न दिन मे चेन है और रात मे राहत, गर्मी के कारण लोग कई तरह के रोगो का शिकार हो रहे है खास कर पेट दर्द डीहाइड्रेशन का शिकार हो रहे है तो कई लू लगने के कारण अस्पताल मे पहुंच रहे है। चिकित्सकों का कहना है कि आम तौर पर आने वाले मरीजो की तुलना मे इन दिनो मरीज ज्यादा संख्या मे आ रहे है। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि धूप में बाहर जाते समय सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें। साथ ही टोपी, रंगीन चश्मे व छतरी का उपयोग भी करें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें। गर्मी के दिनो में अपने घरों को ठण्डा रखे। दिन के समय दरवाजे एवं खिडकियां बंद रखें, रात में तापमान कम होने के समय खिडकियॉ एवं दरवाजे खोले जा सकते है।

चिकित्सक भले ही लोगो को एहतियात बरतने के उपाए बता रहे हो लेकिन लोगो का कहना है कि उन्हे ऑफिस या जरूरी काम से सडको पर निकलना पडता है ऐसे मे गर्मी ने उनको बेहाल कर दिया है। अब तो लोग भगवान से ही प्रार्थना कर रहे है कि शायद मौसम बदले और आसमान से बरने वाली आग शांत हो।