Loading...
अभी-अभी:

देवरी कलाः ग्राम बिजोरा में दिनदहाड़े धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या 

image

Mar 24, 2019

दीपक चौरसिया- ग्राम बिजोरा में उस समय एक वृद्ध की धारदार हथियार से साले के पुत्र ने हत्या कर दी गई, जब वह अनरय में गुलाल लगाने ससुराल गया था। इसी बीच माइक्रो फाइनेंस कंपनी के करीब 60000 के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जब शिवचरण अखिलेश से पैसे मांगे तो उसने गुस्से में आकर पास में रखे कतरने से सिर पर हमला कर दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजोरा में दोपहर करीब 11:30 बजे घटित हुई।

किस्त की रकम वापस मांगने पर हुआ था विवाद

प्रत्यक्षदर्शी मृतक के भाई दामोदर ने बताया कि उन का छोटा भाई शिवचरण विश्वकर्मा उम्र करीब 60 साल निवासी  गायत्री कॉलोनी  देवरी  दोपहर में  करीब 11 बजे  ग्राम बिजोरा में नाथूराम विश्वकर्मा के यहां अनरय में गुलाल लगाने के बाद, माइक्रो फाइनेंस कंपनी की किस्त के करीब 60000 हजार रुपए वापस मांगे तो नाथूराम विश्वकर्मा का पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा ने धारदार कतरने से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद सिर में सिल बट्टा मार दिया। जिससे शिवचरण घटनास्थल पर लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपित  अखिलेश  अपनी मारुति वैन से अस्पताल लेकर पहुंचे। जब तक वृद्ध शिवचरण की लाश को छोड़कर भाग गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद करीब 2 घंटे वाद महाराजपुर मौके पहुंची। जब तक आरोपी फरार हो गया। 

मृतक के परिजनों द्वारा घटना की जानकारी एसपी अमित सांघी को दी तब देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया। सूचना मिलने पर एसडीओपी अजीत पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के बड़े भाई दामोदर से मामले की पूरी जानकारी ली।

आरोपी अखिलेश विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 302 का मामला दर्ज

एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया की होली के त्यौहार के बाद गांव में परंपरा होती है कि लोग  गुलाल लगाने के लिए जाते हैं। रविवार को शिवचरण अपने भाई दामोदर के साथ ग्राम बिजोरा में गोकुल विश्वकर्मा की पत्नी के निधन के बाद गुलाल लगाने गया था। बाद में  नाथूराम विश्कर्मा के यहां गुलाल लगाने के बाद उनके पुत्र अखिलेश से माइक्रो फाइनेंस कंपनी के किस्त के रूप में जमा किए करीब 60000 जरूरत पड़ने पर मांगे, तो अखिलेश ने कहा पैसे ऐसे नहीं मिलते हैं, उसकी कार्रवाई करनी पड़ती है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और गुस्से में तमतमाए अखिलेश ने कतरने से वृद्ध शिवचरण के सिर पर हमला कर दिया और बाद मे शव को अस्पताल में छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने आरोपित अखिलेश विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 302 का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।