Loading...
अभी-अभी:

साल के पहले दिन माँ हिंगलाज मन्दिर में लगा मेला, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

image

Jan 2, 2019

अनिल डहरिया - छिन्दवाड़ा जिले के अंबाड़ा में स्थित मां हिंगलाज मंदिर में साल के प्रथम दिन लगने वाले मेले में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची जहां भक्तों ने नव वर्ष के आगमन पर अपनी मनोकामना लिए मन्दिर में पहुंचकर हिंगलाज देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की बच्चों ने प्रांगण में स्थित झूलों का लुप्त उठाया।

कलाकारों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन

साल के प्रथम दिन श्रद्धालु हिंगलाज मंदिर में पूजा अर्चना के साथ आयोजित भव्य देवी  जागरण में देवी गीतों  पर जमकर झूमे और नृत्य करते नजर आए देवी गीतों के साथ कलाकारों द्वारा कई झांकीयो का प्रदर्शन किया गया लेकिन शंकर पार्वती की झांकी के रूप  में जब कलाकार स्टेज में नृत्य करने उपरांत लोगो के बीच पहुंचकर पिटारे में साथ लाये वन्य जीव सर्प का प्रदर्शन करते नजर आया।

आस्था के नाम पर वन्य जीवों के साथ खिलवाड़

कलाकारों में से एक भगवान शिव का वेश में सर्प को श्रद्धालुओं के बीच चुनौती दे रहा था जब सर्प लिए कलाकार लोगो के बीच पहुंच रहा था तो हर तरफ लोग भागते नजर आए खुलेआम हजारों लोगों के बीच वन्य जीव को लेकर प्रदर्शन करना आस्था के साथ खिलवाड़ नही आस्था के बीच वन्य प्राणी सरक्षण अधिनियम का खुला उलंधन करना उचित है ऐसे कलाकारों से कब तक वन्य जीवों को आजाद कराया जाएगा या यूं ही आस्था के साथ वन्य जीवों को खिलौना बनाया जाएगा।