Loading...
अभी-अभी:

मजदूरों को लेकर सरकार के दावों की खुली पोल, खुद के पैसे से वाहन किराये पर लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे मजदूर

image

May 6, 2020

सचिन राठौड़ : मजदूरों को लेकर सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन मजदूरों को कई तरह की दिक्कतों का सामना लगातार करना पड़ रहा है। आज जब गुजरात से बड़वानी बस से मजदूरों ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि बस वाले द्वारा उनसे 2100-2100 रुपये का किराया लिया गया है साथ ही उन लोगों को गुजरात में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा और किसी ने सहयोग भी नहीं किया है।

खुद के पैसे से वाहन किराये पर लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे मजदूर
बता दें कि, बड़वानी में एक ओर जहां विदेश में फंसे भारतीयों को वापस देश लाने की कवायद चल रही है। वहीं मजदूरों की घर वापसी को लेकर सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। आज जिला मुख्यालय पर मजदूर खुद अपने पैसे से वाहन किराए का लेकर जिला मुख्यालय पंहुचे।

लॉक डाउन में फंसे मजदूर
दरअसल, ये लोग गुजरात मजदूरी करने गए और लॉक डाउन में फंस गए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाईं लेकिन किसी ने मदद नहीं की। आखिर खुद अपने प्रयास से प्रति सवारी 2100 रुपये के भाड़े के हिसाब से बस लेकर आज मजदूर जिला मुख्यालय पहुंचे हैं।

सरकार कर रही बड़े बड़े दांवे
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजन मण्डलोई को जब इन मजदूरों ने जानकारी दी तो राजन मण्डलोई कजुड़ उनके पास पंहुचे और जो मदद कर सकते थे उन्होंने की। राजन ने कहा कि, सरकार दावे बड़े बड़े कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत इससे बहुत अलग है। छोटे छोटे मासूम बच्चों के साथ ये लोग बिना छत के रहे और आज अगर नहीं आते तो कोरोना तो ठीक है ये भूख से ही मर जाते।