Loading...
अभी-अभी:

शहर के 15 पार्को में ओपन जिम, घूमने वाले अब कर सकेंगे कसरत

image

Jun 22, 2018

शहर के पार्कों में सुबह और शाम के वक्त घूमने आने वाले अब कसरत भी कर सकेंगे इसके लिए नगर निगम शहर के 15 पार्को में ओपन जिम लगाने जा रहा है नगर ने इसकी जिम्मेदारी नागपुर की एक फर्म को दी है जो 15 दिन में पार्को में जिम के उपकरण लगाने का काम भी शुरू हो गया है अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो पार्क में अगस्त तक ओपन जिम मे लोग कसरत करते नजर आएंगे।

नही देना होगा कोई शुल्क

इस पूरे प्रोजेक्ट पर 20 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है दरअसल शहर के अंदर कई जगह जिम चल रहे हैं नगर निगम के अलावा पुलिस और रेलवे ने भी अपने अपने जिम खोले हुए हैं अब नगर निगम की नई योजना के तहत लोग पार्कों में घूमने के साथ साथ अपनी सेहत बनाने के लिए कसरत भी कर सकेंगे और इसके लिए लोगों को कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।

15 पार्कों का चयन

ओपन जिम बनाने के लिए नगर निगम ने शहर के अलग अलग इलाकों के 15 पार्कों का चयन किया है इनमें बाल भवन मुरार के संजय नगर पार्क, हेम सिंह की परेड स्थित पार्क, अवाडपुरा पार्क, कांच मिल पार्क और दीनदयाल नगर स्थित पार्क के साथ ही विजया नगर पार्को को शामिल किया है नगर निगम की तरफ से लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही इस ओपन जिम से लोग खासे खुश हैं उनका मानना है, कि अब सुबह शाम घूमने के साथ साथ कसरत के जरिए शरीर को और ज्यादा फिट बनाया जा सकता है।