Loading...
अभी-अभी:

खुली जेल कॉलोनी, भोपालः 9  कैदियों का बना बसेरा, कैदी केंद्रीय जेल में कारावास के साथ अब करेंगे नौकरी

image

Mar 6, 2019

विवेक शर्मा- भोपाल की केंद्रीय जेल में बंद 9  कैदी अब रह सकेंगे अपने परिवार के साथ। यह  कैदी भोपाल की केंद्रीय जेल में कारावास के साथ  नौकरी भी करेंगे। इसके लिए सरकार ने केंद्रीय जेल के सामने खुली जेल कॉलोनी  बनवाई है। जिसमें 8 ब्लॉक बनाए गए हैं और इसमें 9 बंदियों के परिवार के साथ  रहने की व्यवस्था की गई है।

सरकार की इस पहल का बंदियों ने भी किया स्वागत

बुधवार को प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने भोपाल के केन्द्रीय जेल के सामने बने खुली जेल कॉलोनी का लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, सांसद आलोक संजर, डीजी जेल संजय चौधरी भी मौजूद रहे। जेल मंत्री बाला बच्चन का कहना है कि प्रदेश में अब तक पांच ऐसी जेलें  थीं जिसमें यह व्यवस्था थी। अब भोपाल की केंद्रीय जेल में भी यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। साथ ही कहा कि जेलों में  और सुधार की दिशा में सरकार काम कर रही है। सरकार की इस पहल का बंदियों ने भी स्वागत किया है। उनका कहना है कि इतने सालों तक जेल में परिवार से दूर रहे, लेकिन अब परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि खुली जेल में वही कैदी रह सकेंगे जिनके कारावास में एक दो साल या उससे कम का समय बचा हुआ है। वह खुली जेल में रहकर अपनी बाकी की सज़ा पूरी करेंगे।