Loading...
अभी-अभी:

परिवहन विभाग द्वारा संचालित लिटिल एंजल स्कूल की बसों पर कार्रवाई

image

Sep 24, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में परिवहन विभाग द्वारा लिटिल एंजल स्कूल की बसों पर की गई कार्रवाई के बाद स्कूल प्रबंधन ने पहले तो स्कूल की 2 दिन छुट्टी कर दी और अब स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं के परिजनों को परिवहन की सुविधा नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल 19 सितंबर को परिवहन विभाग ने लिटिल एंजल स्कूल बसों की चेकिंग की थी चेकिंग के दौरान स्कूल बसों में परिवहन विभाग के अनुसार कई कमियां पाई गई थी जिसके बाद तकरीबन स्कूल की आधा सैकड़ा बसों पर करवाई की गई थी जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बसो की कमी के कारण बच्चों का 2 दिन के लिए अवकाश घोषित कर दिया था और इस बीच स्कूल प्रबंधन ने कोर्ट में भी परिवहन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ याचिका लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। 

जिसके बाद से लगातार स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में उनके अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वे समय के अभाव के कारण अपने बच्चे को स्कूल पहुंचाने और लाने मे असर्थता जता रहे। तो वही परिवहन विभाग का कहना है,कि हाईकोर्ट ने भी बच्चो की सुरक्षा को महत्तवपूर्ण बताया है। इसलिये अभिभावको को समझाना चाहिये की अगर बच्चा ऐसी बस मे जाये जो सैफ हो।