Loading...
अभी-अभी:

सिमरियाः कुवाँताल मेले का आयोजन, पूरी रात चलता रहा विसर्जन का सिलसिला

image

Apr 17, 2019

पीयूष गुप्ता- बुंदेलखंड का प्रसिद्ध कुआं ताल मेला में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा मां कंकाली के दर्शन किए गए। साथ ही आस्था का स्वरूप 9 दिनों तक व्रत रखकर माताओं बहनों ने अपने सर में जवारे रखकर कंकाली को समर्पित किए। लगभग 200 देवालय के जवारे कंकाली के द्वार पहुंचे।

इस मेले में पूरे देश भर से व्यवसायी दुकानें लेकर पहुंचते हैं

उल्लेखनीय है कि यह मेला प्रदेश स्तरीय राज्य शासन से मान्यता प्राप्त है। क्षेत्र अंचल से जुटने वाली भीड़ की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा काफी सतर्कता बढ़ती जाती है। जनपद पंचायत को यह जिम्मेवारी बरसों पूर्व से सौंपी जाती है। संपूर्ण जनपद अमला पूरे मेले में पूरी तन्मयता के साथ जुड़ा हुआ है। मां कंकाली को भक्त अपने आप पूर्णतः समर्पित कर अपने चेहरे पर लंबे-लंबे बानें छेद कर आस्था प्रकट करते हैं। इस मेले में पूरे देश भर से व्यवसायी दुकानें लेकर पहुंचते हैं। सराफा से लेकर रोजमर्रा का सामान, कथा, मनोरंजन के भरपूर साधन इस मेले के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेला में आए हुए भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए उसकी पूरी व्यवस्था की जाती है। एसडीएम अभिषेक सिंह, तहसीलदार अनिकेत चौरसिया तथा मेला प्रभारी सीईओ, जनपद पंचायत सतीश सिंह नागवंशी, एसडीओपी बीएस परिहार सहित संपूर्ण प्रशासनिक अमला पूरी तन्मयता के साथ मेले में मुस्तैद रहा।