Loading...
अभी-अभी:

प्रसूति वार्ड के बाहर महिला ने दिया बच्चे को जन्म,अस्पताल में नहीं मिली स्वास्थ्य सुविधाएं

image

Sep 30, 2018

मनीष खरे - छतरपुर जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है जहां एक प्रशव पीड़ित महिला को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ नहीं मिला बताया जा रहा है कि गोमा कला निवासी रेखा अहिरवार महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसको लेकर मरीज जिला चिकित्सालय पहुंचे पर यहां पहुंचने पर यहां पदस्थ स्टाफ द्वारा उसे पर्चा बनवाने के लिए कह दिया गया लेकिन जब तक परिजन पर्चा बनाकर आते महिला को तेज पर होने लगा इतने ही बीच में महिला ने यहां मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

मामले में महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है उनका कहना था कि जब हम पर्चा बनवा कर आए तब तक यहां पदस्थ स्टाफ द्वारा महिला को देखा नहीं गया जिस कारण महिला प्रसूति वार्ड के बाहर ही पड़ी रही और महिला को दर्द से तड़पता देख यहां मौजूद महिलाओं की मदद से प्रसव पीड़ित महिला ने बच्ची को जन्म दिया वहीं इस मामले में  सीएमएचओ वीएस बाजपेई ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उक्त महिला के परिजनों को ओटी के पास ना जा कर प्रसूति कक्ष में जाना था पर वह लोग वहां नहीं गए इस कारण प्रसव में देरी हुई।