Loading...
अभी-अभी:

आज 11:00 बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे राजगढ, मोहनपुरा सिंचाई परियोजना ​का करेंगें लोकार्पण

image

Jun 23, 2018

राजगढ़ जिले के नेवज नदी पर मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजगढ़ आ रहे हैं। लोकार्पण को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है जिसमें डेढ़ लाख लोगों के आने की उम्मीद है कार्यक्रम में 5-अलग अलग पांडाल में एक लाख लोगों के लिए कुर्सियां लगाकर बैठने की व्यवस्था की गई है तथा दर्शकों के लिए जगह-जगह बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं।

आम जनों के पेयजल के लिए 500 से अधिक पानी के टैंकर खड़े हैं वहीं चलित शौचालय अस्पताल एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड के दर्जनों वाहन को भी व्यवस्था से जोड़ा गया है सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए जिला प्रशासन ने हाईवे से मोहनपुरा मुख्य मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं वहीं अलग-अलग जोन में पांच पार्किंग जोन बनाए गए हैं जिनमें VIP वन VIP टू प्रशासन और आम लोगों के वाहन रहेंगे वही सभास्थल के पांडाल तक पहुंचने के लिए लोगों को करीब 500 से 1000 मीटर तक पैदल चलकर जाना होगा। तैयारियों के पूर्व शुक्रवार को आईजी डीआईजी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया व कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल की।

3866 करोड़ से निर्मित परियोजना में 440 करोड रुपए की लागत से बांध का निर्माण किया गया है जिस की भराव क्षमता 616 दशमलव 27 मिलियन घन मीटर है जिले की 134300 हेक्टर क्षेत्र को आधुनिक दाब युक्त पाइप सिंचाई पद्धति से सिंचित किया जाएगा मध्यप्रदेश शासन इस रवि फसल सत्र 2018 में सिंचाई प्रारंभ करने हेतु संकल्पित है। परियोजना की नहर प्रणाली से 725 गांव लाभान्वित होंगे तथा बांध से 8 मिलियन घन मीटर पानी राजगढ़ के नगर वासियों को पेयजल हेतु सुनिश्चित किया गया है वहीं 5 मिलियन घन मीटर पानी उद्योगों के लिए आरक्षित रहेगा इस बांध के निर्माण से पूर्ण भराव क्षमता पर 7056 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र डूब में रहेगा इसमें 55 ग्राम प्रभावित होंगे तथा 22  गांव की आबादी पूर्णता प्रभावित रहेगी जिनके विस्थापन एवं पुनर्वास का कार्य भी पूरा हो चुका है।