Loading...
अभी-अभी:

हरदाः जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विजय दिवस के अवसर पर किया सैनिकों को सम्मानित

image

Dec 17, 2019

संदेश पारे - मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हरदा के अन्नापुरा स्कूल में बनी बापू की कुटिया में विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में शामिल दो सैनिकों को सम्मानित किया। वहीं कलेक्ट्रेट में भुआणा उत्सव को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

पुस्तकालय के लिए जनसंपर्क विभाग की ओर से दो लाख रुपए देने की भी की घोषणा

हरदा में मंत्री शर्मा ने बापू की कुटिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान से हुए 1971 में शामिल जिले के पूर्व सैनिक योगेश्वर कृष्णा भार्गव एवं सालिग्राम पठारिया को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी को अपना आदर्श और प्रेरणा स्रोत बनाने की बात कही। मंत्री शर्मा ने कहा कि हमारे सैनिकों और इंदिरा जी की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते ही 14 दिनों के भीतर पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्होंने इस अवसर पर बापू की कुटिया में पुस्तकालय विकसित करने के लिए जनसंपर्क विभाग की ओर से दो लाख रुपए देने की भी घोषणा की। मध्यप्रदेश में नागरिक बिल लागू करने के सवाल को लेकर कहा कि इस मामले में पूरे देश मे बवाल हो रहा हैं जिसके लिए पीएम मोदी एवं अमित शाम जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इसे लागू करने को लेकर हमारा शीर्ष नेतृत्व अभी वॉच कर रहा है। वहीं हमारे नेताओं और सांसदों ने दोनों सदनों में अपनी बात रखी है।