Loading...
अभी-अभी:

आरसीसी सड़क के ऊपर पीडब्ल्यूडी विभाग ने किया डामरीकरण, 4 माह में ही उखड़ी सड़क

image

Aug 24, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव : राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख द्वारा चित्रकूट में बनवाई गयी आरसीसी सड़क के ऊपर पीडब्ल्यूडी विभाग ने डामरीकरण का घटिया कार्य करके मजबूत आरसीसी सड़क की दुर्दशा कर दी। बता दें कि चित्रकूट में करीब 15 वर्षो से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की दुकान बंद पड़ी थी क्योंकि प्रख्यात समाजसेवी रहे नानाजी देशमुख ने  सांसद निधि से ऐसी मजबूत सड़क बनवा दी थी कि वह उखड़ने का नाम ही नहीं ले रही थी, लेकिन चित्रकूट में पदस्थ इंजीनियर महेश दीक्षित और विभाग के अधिकारियों को आखिर मौका मिल ही गया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय के चित्रकूट आगमन की आड़ में आरसीसी सड़क के ऊपर डामरीकरण का घटिया कार्य करके भ्रष्टाचार की दुकान फिर से खोल दी। लेकिन सड़क ने 4 माह में ही भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोल दी जहाँ जगह जगह सड़क उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गयी है जिससे अब वाहनों ,राहगीरों तथा स्कूली बच्चों का चलना दूभर हो रहा है और आए दिनो सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

नानाजी देशमुख द्वारा बनवायी गयी चित्रकूट की आरसीसी सड़क जो कि पिछले 15 सालों से टिकाऊ बनी हुई थी लेकिन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के चित्रकूट आगमन के दौरान मौके का फयदा उठाते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों ने आरसीसी रोड के ऊपर डामरीकरण करवा दिया डामरीकरण का इतना घटिया कार्य हुआ है कि वो 4 माह भी नहीं चल पायी और जगह जगह रोड में खतरनाक गड्ढ़े हो गए है, जब पीडब्लूडी और जिले के अधिकारियों को मालूम था कि चित्रकूट की सड़कों में सीवर लाइन पड़नी है,  जहाँ सड़कें खोदकर लाइन पड़ेगी और फिर से रोड बनेगी इसी बात को लेकर सरकारी धन का बंदरबांट करने के लिए अनावश्यक रूप से डामरीकरण का कार्य करा दिया गया जहाँ 4 इंची डामरीकरण की जगह 1 इंची डामरीकरण करके खानापूर्ति करके सरकारी धन को ठिकाने लगा दिया गया ।

चित्रकूट में पदस्थ पीडब्ल्यूडी के इन्जीनिर राकेश दीक्षित का कहना है कि विभाग के उच्च अधिकारियों व कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार लगभग 3 करोड़ की लागत से चित्रकूट नगर में 7 किलोमीटर रोड में डामरीकरण का कार्य करस्या गया है और जहाँ सड़क में पानी रुकता है वहीं से सड़क खराब हुई है ।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जानकारी थी कि सीवर लाइन के लिए चित्रकूट की सड़कें खोदी जाएंगी, इसके बावजूद भी इंजीनियर और अधिकारियों ने सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए सीमेंटेड रोड के ऊपर डामरीकरण का घटिया कार्य करवा दिया।