Loading...
अभी-अभी:

पंचायत व कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सीसी रोड़

image

Jun 21, 2018

मामला राघौगढ तहसील के भुलाय गांव का है  इस गांव में पंचायत द्वारा  सीसी रोड़ का घटिया निर्माण कार्य करवाया गया था  निर्माण कार्य के  कुछ ही दिन बाद जगह जगह से उखड़ गया है  और बीच में से दरार पड़ गई है सीसी रोड़  दो भागों में अलग अलग हो गया  क्योंकि निर्माण व गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया।

घटिया किस्म की सामग्री की किया गया उपयोग

आप को बता दें की पंचायत द्वारा घटिया निर्माण कार्य करवाया गया था  निर्माण कार्य  के समय घटिया किस्म सामग्री व कम मात्रा में मिलाई गई थी  सीसी सड़क की चौड़ाई भी कम है  और सीसी निर्माण कार्य के कुछ ही दिन बाद  पंचायत व इंजिनीयर की मिली भगत से  इंजिनीयर ने उसे पास कर दिया  और उसकी  राशि निकाल ली  और हड़प कर गये।

फैल रहा है भ्रष्टाचार

सीसी की लागत 3 लाख 79 हजार रुपये थी देखा जाये तो पंचायतों में  इसी प्रकार का भ्रष्टाचार फैला हुआ है पंचायत से लेकर जनपद तक  अधिकारियों का कमिशन रहता है पंचायतों में जमकर  रिश्वत खोरी चल रही  है इस लगाम नहीं लगा पा रही है वही  गांव में  जगह-जगह नालियाँ चौक पड़ी है पंचायत द्वारा  उनकी साफ सफाई भी नहीं की जाती है गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।

पंचायत की मनमानी

ग्रामींण खुद ही  अपने हाथों से नालियों की सफाई करते हैं ग्रामीणों ने कई बार पंचायत सरपंच  सचिव व अधिकारियों को अवगत करा दिया है फिर भी  इस और कोई  ध्यान नहीं दे रहा है पंचायत की खूब मनमानी चल रही है नालियाँ साफ न होने से मच्छर पनप रहे हैं  गांव में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं।

नही हो रही कोई सुनवाई

ग्रामींण  पंचायत के सरपंच सचिव से तंग आ गये हैं ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के सरपंच सचिव उनकी एक भी समस्या नहीं सुनते  पंचायत में  जो भी निर्माण कार्य करवा जाता है वह घटिया ही किस्म का करवाया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत का जो सचिव है  वो हमारे गांव का गवर्नर है  वो हमारी एक ही नहीं सुनता है खुदकी मन मर्जी चलाता हम सचिव से परेशान हैं वही इस मामले में  राघौगढ तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह का कहना की जांच कर कार्रवाई की जायेगी अगर तत्व सही पाये गये तो कार्यवाही होगी।