Loading...
अभी-अभी:

गर्भस्थ संस्कार शिक्षा की ओर ध्यान दे पालक और शिक्षक : राज्यपाल

image

Jun 18, 2018

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आज हरदा जिले के दौरे पर आई महामहिम ने जिले की टिमरनी तहसील में अधिकारी और जन प्रतिनिधियो से मुलाकात की वही आँगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य विभाग के पोषण आहार केंद्र का मुआयना भी किया वही माताओं से कुपोषित बच्चों के विषय में जानकारी ली इसके बाद टिमरनी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर फल वितरित किए वही नगर की कन्या शाला में पहुंचकर मजदूरी कर बारहवीं की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्र कीर्ति का सम्मान किया।

इसके बाद हरदा में विद्या भारती की सरस्वती शिशु मंदिर की शिशु वाटिका के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया हरदा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज विदेशी लोग हमारी शिक्षा संस्कार से प्रेरित होकर हमारी प्राचीन परम्पराओ, संस्कारो का अनुसरण कर रहे हैं वर्तमान में पालको और शिक्षकों को गर्भस्थ संस्कार शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए बच्चे देश का भविष्य है और शिक्षक भविष्य निर्माता हैं।

सरस्वती शिशु मंदिर के स्वत्रंत शिशु वाटिका लोकार्पण समारोह में राज्यपाल मप्र आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जर्मनी में भारत से सीखकर दी जाने वाली गर्भस्थ संस्कार शिक्षा की बात बताते हुए शहर में नवनिर्मित स्वत्रंत शिशु वाटिका पर प्रसन्नता व्यक्त की लोकार्पण समारोह में विशेष अतिथि अखिल भारतीय शिशु वाटिका विद्याभारती की प्रमुख सुश्री आशाबेन थानकी ने कहा कि विद्याभारती वर्ष 1952 से शिक्षा हेतु औपचारिक एवं अनौपचारिक शिक्षा केन्द्र संचालित कर रहा है स्वत्रंत शिशु वाटिका में 12 आयामो में गर्भ से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को संस्कार आधारित शिक्षा दी जाएगी लोकार्पण समारोह के बाद राज्यपाल गुजराती समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंची जहा गुजरती समाज के लोगों ने उनका अभिनन्दन किया।