Loading...
अभी-अभी:

अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने जिले के एक गांव ने रखा बारह दिनों का शोक

image

Aug 29, 2018

अमित निगम : रतलाम में एक ओर जहां अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु पर पूरा देश गमगीन है अटल जी जब बीमार थे तब उनके स्वस्थ होने की कामना के लिए पूजा अनुष्ठान किये जा रहे थे अटल जी की मृत्यु के बाद रतलाम जिले के एक गांव में पूरे 12 दिनों का शोक रखा गया, प्रतिदिन श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गयी ग्रामीण इतने पर ही नहीं रुके गांव में अटल स्मारक बनाने का निर्णय भी लिया गया। 
 
बता दें रतलाम जिले के जावरा तहसील का मामटखेड़ा इस गांव की आबादी तीन हजार की है जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री मौत से संघर्ष कर रहे थे उस समय इस गांव में उनके स्वास्थ्य की कामना को लेकर पूजन हवन किये जा रहे थे लेकिन 16 अगस्त को जब अटल जी के नहीं रहने की खबर पता चली तो पूरे गांव में शोक छा गया। 

गांव वालो ने अटल जी आत्मा की शांति के लिए हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद जो क्रियाएं की जाती है उनको सम्पूर्ण करने का निर्णय लिया गया और पहले दिन से ही प्रतिदिन गांव की चौपाल पर श्रद्धांजलि सभाओ का आयोजन किया गया साथ ही अटल जी की अस्थियो को प्रवेश करने के लिए चाँदी की प्रतीतात्मक अस्थियो को पास की नदी में प्रवाहित किया गया।

एवं गांव के 5 ग्रामीणजनो द्वारा अपना मुंडन भी करवाया गया। आज तेरहवी के दिन सुबह से ही गांव में हलचल मची हुई थी कुछ महिलाएं सर पर कलश लेकर मंदिर पहुंची एवं गांव में ही अटल जी का स्मारक बनाने के स्थल पर ग्रामीण एवं साधु संतो द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति हेतु हवन किया गया। अटल जी की श्रद्धांजलि सभा में संघठन मंत्री प्रदीप जोशी, भाजपा के जिला अध्यक्ष कानसिंह चौहान ने अपने विचार रखे साथ जी जिन 5 ग्रामीणों ने मुंडन करवाया था उनको पगड़ी बांध कर पगड़ी की रस्म अदा की गयी।